कानपुर। India vs New Zealand 1st Test भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से हो रही। पहला टेस्ट 21-25 फरवरी के बीच वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व पार्क में खेला जाएगा। हालांकि दोनों टीमें दो दिन पहले ही यहां पहुंच चुकी थी और पहला टेस्ट जीतने की जी-जान से तैयारी कर रही। मगर ये टेस्ट किसके नाम होगा, यह कह पाना मुश्किल है क्योंकि बेसिन रिजर्व का पिछला टेस्ट इतिहास देखें तो 2002 से यहां जब-जब भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मुकाबला हुआ, किसी टीम को जीत नहीं मिल पाई है।

हर बार ड्रा हुए मैच

साल 2002 से लेकर अब तक वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सभी टेस्ट ड्रा रहे हैं। इस दौरान दोनों टीमों ने दो मुकाबले खेले जिसका कोई परिणाम नहीं निकल पाया। पहला मैच 2009 में आयोजित किया गया था तब टीम इंडिया की कमान एमएस धोनी के हाथों में थी। इस मैच में भारत ने पहली पारी में 379 और दूसरी पारी 434 रन पर घोषित की थी, अंत में मेजबानों को चौथी पारी में 617 रन का लक्ष्य मिला, हालांकि भारत ने न्यूजीलैंड के आठ विकेट भी गिरा दिए थे मगर पांच दिन का खेल खत्म हो चुका था और मेजबान मैच ड्रा कराने में सफल रहे। इसके बाद 2014 में टीम इंडिया यहां फिर ये एक टेस्ट खेलने आई जिसमें भारत को अंतिम पारी में जीत के लिए 435 रन का लक्ष्य मिला, मगर विराट कोहली के शतक की बदौलत मेजबान टीम इंडिया को ऑलआउट नहीं कर पाए और मैच ड्रा हो गया।

यहां भारत को मिली इकलौती जीत

वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट 1968 में खेला था। तब भारतीय टीम के कप्तान नवाब पटौदी थे और भारत को पहले ही मैच में 8 विकेट से जीत मिली थी। इस मैदान पर भारत की यह इकलौती टेस्ट जीत है, क्योंकि इसके बाद भारत ने कुल 6 मैच और खेले जिसमें दो ड्रा रहे और चार मैच भारत लगातार हारा।

भारत की सबसे बड़ी हार

इस मैदान पर टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेस्ट हार पारी और 33 रन से थी। यह मैच 1976 में खेला गया था, तब टीम इंडिया की कमान बिशन सिंह बेदी के हाथों में थी। इस मैच में भारत ने पहली पारी में जहां 220 रन बनाए थे वहीं दूसरी पारी सिर्फ 81 रन पर सिमट गई थी। जिसके चलते भारत को पारी और 33 रन से मैच गंवाना पड़ा था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk