कानपुर। India vs New Zealand 1st Test Pitch Report कीवियों के खिलाफ भारत का टेस्ट सफर शुक्रवार से शुरु हो रहा। 21-25 फरवरी के बीच वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व पार्क में पहला टेस्ट खेला जाएगा। यह सीरीज सिर्फ दो मैचों की है, ऐसे में पहला मैच काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। भारतीय कप्तान विराट कोहली चाहेंगे कि वह वेलिंग्टन टेस्ट जीतकर सीरीज में पहले ही बढ़त बना लें, हालांकि यह तभी संभव है जब विराट सेना वेलिंग्टन टेस्ट जीते। अब ये मुकाबला जीतने के लिए कोहली एंड टीम को इस मैदान पर खेले गए पिछले कुछ मैचों के परिणामों का आंकलन करना होगा।

चौथी पारी में जीतना आसान नहीं

क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व पार्क में साल 2010 से खेले गए मैचों में चौथी पारी में खेलते हुए सिर्फ दो बार कोई टीम जीती है। ये दोनों मुकाबले 2017 में खेले गए थे। हालांकि दोनों मैचों में न्यूजीलैंड टीम उस मैच का हिस्सा थी मगर एक बार बांग्लादेश से सामना हुआ तब न्यूजीलैंड ने चौथी पारी में खेलते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने कीवियों के खिलाफ चौथी पारी में खेलते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके अलावा पिछले 10 सालों में यहां 10 टेस्ट और खेले गए जिसमें चार बार टीम को पारी के अंतर से जीत मिली वहीं एक बार रनों के अंतर से और बाकी मैच ड्रा रहे।

ऐसा रहता है पिच का मिजाज

बेसिन रिजर्व पार्क की पिच का मिजाज हमेशा एक जैसा रहता है। यानी कि यहां सालों पहले भी घास हुआ करती थी और आज भी है। इससे शुरुआत में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। हालांकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, तेज गेंदबाजों को पिच से ज्यादा मदद नहीं मिलती है। ऐसे में स्पिनर्स का रोल बढ़ जाता है। अब अगर भारत चौथी पारी में गेंदबाजी करता है तो भारतीय स्पिनर्स के आगे कीवियों का टिकना काफी मुश्किल हो जाएगा।

यहां हाईएस्ट स्कोर है 680 रन

इस मैदान का हाईएस्ट टेस्ट स्कोर 680 रन है। इसे मेजबान न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 2014 में बनाया था। हालांकि इसके अलावा 1991 में श्रीलंका के खिलाफ भी कीवियों ने 600 का आंकड़ा पार किया था। वहीं एक आर वेस्टइंडीज टीम भी इस मैदान पर 600 प्लस स्कोर बना चुकी है। बेसिन रिजर्व में भारत का सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर 438 रन है जो 2014 में बनाया गया था।

सिर्फ 4 भारतीय लगा पाए टेस्ट शतक

वेलिंग्टन के इस मैदान में टेस्ट में आज तक सिर्फ चार भारतीय बल्लेबाज शतक लगा पाए हैं। इसमें अजीत वाडेकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, गौतम गंभीर और विराट कोहली का नाम शामिल है। कोहली ने 2014 में 105 रन की पारी खेली थी। वहीं अजहर ने 1998 में 103 रन बनाए थे जबकि गंभीर ने 2009 में 167 रन की जबरदस्त पारी खेली थी। ये इस मैदान पर किसी भारतीय द्वारा खेली गई सबसे बड़ी टेस्ट पारी है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk