कानपुर। India vs New Zealand 1st Test Playing XI गुरुवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट की शुरुआत हो रही है। इस टेस्ट में भारत किन 11 खिलाडिय़ों के साथ उतरेगा, यह देखना दिलचस्प होगा। कप्तान विराट कोहली चाहेंगे कि वह एक बेहतर कांबिनेशन के साथ मैदान में उतरे ताकि टीम को जीत दिला सकें। आइए जानें वेलिंग्टन टेस्ट में क्या होगी भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन।

मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ आएंगे ओपनिंग में

मयंक का शुरुआती टेस्ट सफर काफी शानदार रहा था। मयंक ने टेस्ट में इतने दोहरे शतक जड़ दिए कि उन्हें डबल सेंचुरी स्पेशलिस्ट बना दिया गया। अब मयंक की असली परीक्षा न्यूजीलैंड में होगी क्योंकि वार्म अप मैच में मयंक पहली पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे हालांकि सेकेंड इनिंग में उन्होंने 81 रन की पारी खेली थी। अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत के बाद, पृथ्वी शॉ के करियर में अलग-अलग वजहों से ब्रेक लगा। कभी इंजरी को कभी छह महीने का बैन, खैर शॉ इन सभी अवरोधों को पार कर टीम इंडिया में वापस आ चुके हैं। पृथ्वी टेस्ट में बतौर ओपनर पहली च्वॉइस बनेंगे। वेलिंग्टन टेस्ट में पृथ्वी की टीम में जगह पक्की है।

पुजारा का मिलेगा सहारा

टेस्ट में बेस्ट बल्लेबाज की बात करें तो टीम इंडिया के पास इस समय चेतेश्वर पुजारा हैं। पुजारा को दूसरी टीम इंडिया की दीवार भी कहा जाता है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने न जाने कितनी बार डटकर एक मैराथन पारी खेली है। कीवियों के खिलाफ भी पुजारा से यही उम्मीद होगी। एक बार चेतेश्वर का पैर जम गया तो उन्हें क्रीज से हटा पाना मुश्किल हो जाएगा।

विराट कोहली को खेलना होगा संभलकर

रन मशीन विराट कोहली सालों से टीम इंडिया की नींव संभाले हैं। अगर भारत को शुरुआती झटके लग जाते हैं तो विराट कोहली चौथे नंबर पर आकर पारी को संभाल सकते हैं। ऐसा वह पिछले 10 सालों से करते आ रहे हैं। विराट एक चैंपियन खिलाड़ी हैं और वह परिस्थिति को समझते हुए बड़ी पारी खेलने में सक्षम हैं।

साहा को मिल सकता है मौका

वेलिंग्टन टेस्ट में भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए दो खिलाड़ी रेस में है। इसमें रिषभ पंत और रिद्घिमान साहा का नाम शामिल है। कीवियों के खिलाफ साहा को पंत से पहले तरजीह दी जा सकती है। इसकी वजह है कि पंत को कीवी दौरे पर सीमित ओवरों के खेल में भी टीम में शामिल नहीं किया गया था, यानी कि मैनेजमेंट को भी फिलहाल पंत पर ज्यादा भरोसा नहीं है।

स्पिनर्स चलाएंगे फिरकी का जादू

भारतीय टीम के पास इस समय आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की फिरकी जोड़ी है। हालांकि वेलिंग्टन टेस्ट में किसी एक को मौका मिलेगा। जहां तक उम्मीद है कि अश्विन प्लेइंग इलेवन में जगह बनाए। अगर ऐसा होता है तो कीवी बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल खड़ी होने वाली है।

तेज गेंदबाजों का दिखेगा जलवा

भारतीय टीम में तेज गेंदबाजी की कमान उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी। यह तीनों इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। शमी तो क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में अपनी तूफानी गेंदबाजी से बल्लेबाजों में दहशत पैदा कर रहे। वहीं उमेश और बुमराह भी किसी से कम नहीं हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-

मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, इशांत शर्मा/उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk