कानपुर। India vs New Zealand 1st Test न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट टीम इंडिया 21 फरवरी से वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व पार्क में खेलेगी। यह मुकाबला 25 फरवरी तक चलेगा। पांच दिनों तक कीवियों के खिलाफ उन्हीं की धरती पर विराट सेना को जीत के लिए कछ़ी मेहनत करनी होगी। हालांकि पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड काफी शानदार हुआ है मगर न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके घर पर भारत को कड़ी चुनौती मिलने वाली है। कीवी धरती पर भारत का पिछला टेस्ट रिकॉर्ड देखें तो यहां टीम इंडिया को 44 सालों में सिर्फ एक जीत मिली है।

1968 में पहली बार खेला था टेस्ट

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके घर पर पहला टेस्ट 1969 में खेला था। उस वक्त टीम इंडिया की कमान नवाब पटौदी के हाथों में थी और भारत पहले ही मैच में जीत गया। इस मुकाबले में मेजबान टीम ने पहले खेलते हुए 350 रन बनाए, जवाब में भारतीय टीम 359 रन पर सिमट गई। इसके बाद दूसरी इनिंग में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने कीवियों को 208 रन पर ढेर कर दिया। अब भारत को चौथी पारी में जीत के लिए 200 रन बनाने थे जिसे पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया और कीवियों की जमीं पर भारत को पहले ही टेस्ट में पांच विकेट से जीत मिली।

सिर्फ पांच मुकाबले जीते यहां

1968 से से लेकर अब तक भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच कीवी धरती पर कुल 23 टेस्ट खेले गए जिसमें सिर्फ पांच बार भारत को जीत मिली वहीं 8 मैच मेजबान टीम के नाम रहे। हालांकि इनके बीच 10 मुकाबले तो ड्रा रहे। शुरुआती पांच मैचों में चार में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया यहां जीत के लिए तरसती रही। फिर पांचवीं जीत भारत को 2009 में मिली थी। उसके बाद से यहां भारत या तो मैच हारता है या फिर ड्रा रहता है।

2009 से जीत के लिए तरस रहे

साल 2009 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने यहां आखिरी टेस्ट जीत दर्ज की थी। यह मैच हैमिल्टन में खेला गया था जिसमें न्यूजीलैंड ने पहली और दूसरी पारी दोनों में 279-279 रन बनाए थे। वहीं भारत ने फर्स्ट इनिंग में 520 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। अंत में टीम इंडिया को जीत के 39 रन बनाने थे जिसे बिना विकेट खोए भारत ने हासिल किया और 10 विकेट से जीत दर्ज की।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk