कानपुर। India vs New Zealand 2nd ODI India predicted XI ऑकलैंड का मैदान बल्लेबाजों के लिए हमेशा मददगार रहा है। ऐसे में विराट कोहली एक मजबूत बैटिंग लाइन अप के साथ मैदान में उतरेंगे। हालांकि पहले मैच में भारत के बल्लेबाजों ने टीम का साथ दिया था और स्कोर 300 प्लस खड़ा किया। ये तो गेंदबाजों की कमी रही कि वे इतने बड़े टोटल को डिफेंड नहीं कर पाए। ऐसे में विराट अपनी गेंदबाजी में कुछ बड़े बदलाव करना चाहेंगे। हैमिल्टन वनडे में सबसे महंगे साबित हुए कुलदीप यादव की टीम से छुट्टी हो सकती है।

पृथ्वी और मयंक की ओपनिंग जोड़ी

रेगुलर ओपनर रोहित और शिखर के इंजरी के चलते बाहर होने के बाद भारत को ओपनिंग के लिए फिलहाल युवाओं पर भरोसा करना पड़ रहा। हैमिल्टन वनडे में टीम इंडिया ने मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शाॅ को डेब्यू का मौका दिया और दोनों ने साथ में ओपनिंग की। इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत को एक अच्छी शुरुआत दी थी मगर स्टार्ट मिलने के बाद दोनों ओपनर अपना विकेट गंवा बैठे। यह तो अच्छा था कि बाद में केएल राहुल और अय्यर ने पारी को संभाला। हालांकि मौजूदा स्थिति देखते हुए इन पृथ्वी और मयंक को एक मौका और मिल सकता है।

विराट से एक बड़ी पारी की उम्मीद

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से एक बड़ी पारी की उम्मीद है। विराट ने काफी वक्त से कोई बड़ी इनिंग नहीं खेली है। वह अर्धशतक लगाकर पवेलियन लौट जा रहे। विराट कोहली भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार है। शुरुआत में भारत को जल्दी झटका लग जाता है, तो विराट क्रीज पर आकर पारी को संभालने में सक्षम हैं। ऐसा वह सालों से करते आ रहे। अब जब कीवियों के खिलाफ सीरीज में दो मैच बाकी है, ऐसे में विराट जिम्मेदारी वाली पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे।

श्रेयस अय्यर का बल्ला जमकर चल रहा

भारत को सीमित ओवरों में चौथे नंबर पर एक भरोसेमंद बल्लेबाज की जरूरत थी। इसकी कमी पूरी की, श्रेयस अय्यर ने। वनडे हो या टी-20 अय्यर लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। ऐसे में उनकी भी टीम में जगह लगभग पक्की है। हैमिल्टन वनडे में तो अय्यर ने अपने करियर का पहला शतक भी जड़ दिया। पिछली कई सीरीज में अय्यर ने चौथे नंबर पर आकर टीम को संभाला है। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट को उनसे इस दौरे पर भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

मध्यक्रम को मजबूत किया केएल राहुल और जाधव ने

भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल गेंदबाजी छोड़ टीम के लिए जो जरूरी होता है वह कर रहे। ओपनिंग से लेकर कीपिंग या फिर मिडिल ऑर्डर बैट्समैन, हर जगह राहुल का जलवा है। हैमिल्टन में भी केएल 88 रन बनाकर आए थे। वहीं केदार जाधव अपनी छोटी और उपयोगी पारियों से टीम को काफी सपोर्ट करते हैं।

बुमराह-शमी बने खतरनाक गेंदबाज

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए मुसीबत का सबब बन चुके तेज भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दूसरे वनडे में भी अपनी खतरनाक यार्कर गेंदों से कीवियों को परेशान करेंगे। बुमराह की गेंदों को समझ पाना न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं। हालांकि पहले वनडे में शमी और बुमराह की जोड़ी कुछ कमाल नहीं कर पाई मगर उम्मीद है कि दूसरे मैच में इनकी वापसी होगी। इसके अलावा पहले मैच में खेले शार्दुल ठाकुर की बजाए नवदीप सैनी और कुलदीप की जगह चहल को मौका मिल सकता है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन -

मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शाॅ, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk