कानपुर। India vs New Zealand 2nd ODI Pitch Report न्यूजीलैंड के खिलाफ डू या डाई वाले मैच में टीम इंडिया शनिवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क में उतरेगी। भारत को मौजूदा सीरीज में वापसी करनी है तो ऑकलैंड वनडे हर हाल में अपने नाम करना होगा। हालांकि यह इतना आसान नहीं रहने वाला क्योंकि कोहली एंड टीम को बैटिंग-बाॅलिंग में शानदार प्रदर्शन के अलावा किस्मत का भी साथ पाना होगा। भारत अगर ऑकलैंड में टाॅस जीतता है तो विराट यहां चेज करना पसंद करेंगे क्योंकि इस मैदान का पिछले 10 सालों का रिकाॅर्ड भी यही कहता है।

पिछले 12 मैचों में 9 मैच चेज करते हुए जीती टीम

ऑकलैंड के वनडे रिकाॅर्ड पर नजर डालें तो यहां टारगेट सेट करने से आसान है चेज करना। पहले बैटिंग करते हुए टीम को अगर ज्यादा बड़ा स्कोर बनाने से रोक लिया तो बाद में बैटिंग करने वाली टीम के जीतने के चांस बढ़ जाते हैं। ऐसा पिछले 12 मैचों का रिकाॅर्ड कहता है। साल 2010 से लेकर अब तक ऑकलैंड में कुल 12 वनडे खेले गए जिसमें बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 9 बार जीत दर्ज की। ऐसे में अगर विराट को सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद वापसी करनी है तो चेज का फाॅर्मूला अपनना होगा, वैसे भी विराट को चेज मास्टर ही कहा जाता है।

भारत ने दो टी-20 जीते हैं अभी

न्यूजीलैंड के इस छोटे और खूबसूरत मैदान में भारत ने हाल ही में कीवियों को टी-20 में हराया है। दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ खत्म हुई पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैच ऑकलैंड में ही खेले गए थे। जहां भारत ने चेज करते हुए दोनों मैचों में जीत दर्ज की थी। विराट कोहली इस रिकाॅर्ड को भी दिमाग में रखते हुए शनिवार को वनडे खेलने मैदान में उतरेंगे।

यहां पिछला मुकाबला टाई रहा था

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेला गया पिछला वनडे टाई रहा था। ये मुकाबला साल 2014 में खेला गया था। उस वक्त कीवी टीम की कमान ब्रेंडन मैक्कुलम के हाथों में थी। वहीं भारत की अगुआई एमएस धोनी कर रहे थे। न्यूजीलैंड ने इस मैच में पहले खेलते हुए 314 रन बनाए थे जवाब में भारत ने भी धोनी, अश्विन और जडेजा के अर्धशतकों की बदौलत 314 रन बनाकर मैच टाई कराया था। इस मैच में विराट कोहली मात्र 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।

सात बार बने हैं 300 प्लस स्कोर

ऑकलैंड का ईडन पार्क काफी छोटा मैदान है। इसी वजह से यहां कुछ रन बनते हैं। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, इस मैदान पर कुल सात बार 300 प्लस स्कोर बना है जिसमें एक स्कोर भारत ने बनाया था। टीम इंडिया ने यहां 314 रन बनाए हैं वहीं हाईएस्ट टीम स्कोर 340 है जो न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2007 में बनाया था।

हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर है 146 रन

ईडन पार्क में बल्लेबाजों के बल्ले से जमकरन रन निकलते हैं। यहां अब तक कुल 25 शतक लग चुके हैं जिसमें दो शतक भारतीयों के हैं। वहीं हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर 146 रन है जो ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोयनिस ने 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। इस मुकाबले में स्टोयनिस ने 11 छक्के मारे थे। इस ग्राउंड में किसी भी पारी में बल्लेबाज द्वारा लगाए यह सबसे ज्यादा छक्के हैं। विराट कोहली आज तक इस मैदान में पहले शतक की आस लगाए हुए बैठे हैं। कोहली के फैंस चाहेंगे कि इस बार वह इसे पूरा कर लें।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk