ऑकलैंड (पीटीआई)। India vs New Zealand 2nd T20I न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी का मानना ​​है कि न्यूजीलैंड को पांच मैचों की श्रृंखला में तत्काल वापसी करने के लिए दूसरे टी 20 मैच के दौरान भारत की बेहतरीन बल्लेबाजी के खिलाफ गेंद से अधिक आक्रामक होने की जरूरत है। भारत ने पहले मुकाबले में कीवियों को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। अब न्यूजीलैंड को वापसी करनी है तो दूसरा मैच जीतना होगा। सोढ़ी को लगता है कि उनकी टीम की गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर पर्याप्त दबाव नहीं डाला।

आक्रामकता के साथ होगी गेंदबाजी

ईश सोढ़ी कहते हैं, 'हमने 200 का स्कोर बनाया। अगर हम पिछले मैच पर नजर डालें तो हमें अब दूसरे मैच के लिए गेंदबाजी में थोड़ी आक्रामकता लानी होगी। हम लगातार रन देते गए और विकेट नहीं गिरा पाए तो, इसमें क्या बेहतर किया जा सकता है। यह सीखने की जरूरत है। आप देखिए कि पहला मैच कैसे चला, यह हर बल्लेबाज और गेंदबाज के लिए अलग-अलग था। ऐसे में बतौर गेंदबाज आपको टीम के कप्तान के साथ मिलकर सही प्लाॅनिंग करनी होती है। मिचेल सैंटनर और मैंने यह काफी बार किया।' हालांकि सोढ़ी यह भी मानते हैं कि, भारत जैसी विश्व स्तरीय टीम पर दबाव बनाना आसान नहीं होता मगर न्यूजीलैंड को वापसी करनी है, तो यह करना ही होगा।

डिफेंड करना सीखना होगा

भारत के खिलाफ पहले टी-20 में दो विकेट लेने वाले ईश सोढ़ी कहते हैं, 'टीम इंडिया के पास पांच-छह वर्ल्डक्लाॅस बैट्समैन हैंं। ऐसे में सभी बल्लेबाजों को खामोश रखना आसान नहीं। यह तब और मुश्किल हो जाता है जब ईडन पार्क की बाउंड्री काफी छोटी हो।' सोढ़ी की मानें तो ऑकलैंड जैसे मैदान में चार ओवर में 45 रन देना जायज है। मगर अन्य मैदानों में यह नहीं चलेगा। इसलिए अब अगले मैचों में कीवी टीम अटैकिंग मोड में गेंदबाजी करेगी। बल्ले से हमने 200 रन बनाए मगर इसे डिफेंड करना भी आना चाहिए।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk