कानपुर। India vs New Zealand 2nd Test इंडिया वर्सेज न्यूजीलैंड के बीच शनिवार से क्राइस्टचर्च में दूसरे टेस्ट शुरु हो गया। पहले दिन मेजबान कप्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्यौता दिया और पूरी विराट सेना 242 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से तीन बल्लेबाजों पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी ने अर्धशतक लगाए। वहीं कप्तान कोहली सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वैसे विराट का इस कीवी दौरे पर सस्ते में लौटना कोई नया नहीं है मगर सबसे रोचक बात यह है कि, इस पारी में कोहली से ज्यादा रन जसप्रीत बुमराह बना गए। टेस्ट क्रिकेट में यह पहला मौका है जब बुमराह ने किसी इनिंग में विराट से ज्यादा रन बनाए हों।

बुमराह का हाईएस्ट टेस्ट स्कोर

क्राइस्टचर्च टेस्ट में जहां भारत के बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों के आगे जूझते नजर आए। वहीं अंत में गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने तेजी से रन बटोरे। एक तरफ जहां शमी ने दो गेंदेां में लगातार दो छक्के जड़े। वहीं बुमराह ने इस मैच में अपने टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी खेली। दाएं हाथ के बल्लेबाज बुमराह इस मुकाबले में 10 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस दौरान बुमराह ने एक चौका भी मारा। इसी के साथ पहली पारी में बुमराह ने कोहली से सात रन ज्यादा बनाकर इतिहास रच दिया। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था, जब बुमराह ने अपने कप्तान कोहली से ज्यादा रन बनाए हों। क्राइस्टचर्च में यह भी देखने को मिल गया।

पिछली बार इंटरनेशनल पारियों में विराट हुए फ्लॉप

रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली इन दिनों एक-एक रन के लिए जूझते नजर आ रहे। इंटरनेशनल मैचों में पिछली 21 पारियों से विराट कोई शतक तो नहीं लगा पाए मगर पिछली पांच पारियों में उनकी परफॉर्मेंस और खराब होती गई। इसको लेकर आईसीसी ने भी एक ट्वीट किया। आईसीसी ने विराट की आखिरी पांच पारियों में बनाए गए स्कोर 3, 19, 2, 9 और 15 को लेकर ट्विटर पर एक ट्वीट किया है।

क्या है विराट की खराब फॉर्म की वजह

भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हो चुके विराट कोहली लगातार फ्लॉप क्यों हो रहे, इसको लेकर हर कोई परेशान है। हालांकि विराट इस बात को मानने से इंकार कर रहे। क्राइस्टचर्च टेस्ट से पहले वेलिंग्टन में विराट की खराब परफॉर्मेंस को लेकर एक सवाल किया गया था, तो कोहली ने सीधा जवाब दिया था कि उनकी बैटिंग में कोई खामी नहीं है। वह अच्छी तरह खेल रहे। बस कभी-कभार आंकड़ें आपका साथ नहीं देते।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk