कानपुर। India vs New Zealand 2nd Test Pitch Report न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया दूसरा टेस्ट क्राइस्टचर्च के हेग्ली ओवल मैदान में खेल रही है। इस टेस्ट में विराट सेना के सामने सबसे बड़ी चुनौती है वापसी की। भारत को अगर सीरीज बचानी है तो क्राइस्टचर्च टेस्ट हर हाल में जीतना होगा। मगर यह इतना आसान नहीं रहने वाला। मैदान का पिछला रिकॉर्ड देखें तो यहां पहली पारी में बैटिंग करने वाली टीम के जीतने के चांस काफी कम रह जाते हैं और कीवी कप्तान ने भारत को पहले बैटिंग का ही न्यौता दिया है। आइए जानें क्राइस्टचर्च की पिच का कैसा रहता है मिजाज।

चौथी पारी में बैटिंग करना आसान

क्राइस्टचर्च के हेग्ली ओवल मैदान में टेस्ट मैच खेला जा रहा हो तो हर किसी को ध्यान में रखना होगा कि, यहां चौथी पारी में बल्लेबाजी आसान रहती यानी कि जो टीम पहले फर्स्ट इनिंग में बैटिंग करेगी, उसके हारने के चांस बढ़ जाते हैं। ऐसा एक नहीं कई मैचों में देखा गया है। हेग्ली ओवल में खेले गए कुल सात टेस्ट मैचों में एक मैच को छोड़ दिया जाए तो बाकी मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथी पारी में बैटिंग करने आई टीम ही मैच जीती है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, हेग्ली ओवल में सात टेस्ट में दो मैचों में परिणाम नहीं निकला, बाकी पांच मैचों में एक को छोड़कर चार मुकाबलों में बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीत हासिल की। 2014 में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया, फिर कंगारुओं ने 2016 में कीवियों को 7 विकेट से हराया। इसके बाद 2016 में न्यूजीलैंड ने फिर पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया फिर 2017 में मेजबानों ने बांग्लादेश के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि 2018 में एक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 434 रनों से जीत दर्ज की थी, रनों के लिहाज से इस मैदान की यह इकलौती टेस्ट जीत है।

हाईएस्ट स्कोर है 585 रन

क्राइस्टचर्च के हेग्ली ओवल में सिर्फ दो बार 500 प्लस स्कोर बना है। इसमें हाईएस्ट स्कोर न्यूजीलैंड के नाम है जिन्होंने 2018 में श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट पर 585 रन पर पारी घोषित की थी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने भी 505 रन बनाए। इसके अलावा कोई टीम यहां 500 से ज्यादा रन नहीं बना पाई। विराट सेना शनिवार से यहां पहली बार टेस्ट खेलने जा रही है। अब यह देखना होगा कि भारत कितना बड़ा स्कोर खड़ा करता है।

सिर्फ आठ शतक लगे हैं यहां

हेग्ली ओवल में टेस्ट में आज तक सिर्फ आठ शतक लगे हैं। इसमें चार सेंचुरी तो न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने बनाए हैं। वहीं दो शतक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने और एक-एक शतक इंग्लैंड और श्रीलंका के बल्लेबाजों ने लगाए हैं। अभी तक हाईएस्ट टेस्ट स्कोर 195 रन है जो ब्रेंडन मैक्कुलम ने श्रीलंका के खिलाफ 2014 में बनाया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk