कानपुर। India vs New Zealand 2nd Test रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली के लिए ये साल कुछ खास नहीं गुजर रहा। साल 2020 के दो महीने गुजर चुके हैं और विराट अभी तक पहले इंटरनेशनल शतक का इंतजार कर रहे। टी-20 हो या वनडे, या फिर टेस्ट किसी भी फॉर्मेट में विराट तिहरे अंक तक नहीं पहुंच पाए। शनिवार को क्राइस्टचर्च टेस्ट में विराट जब दूसरा टेस्ट खेलने कीवियों के सामने उतरे, तो फैंस को उनसे काफी उम्मीदें थी मगर विराट ने इस बार फिर मायूस किया और 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इससे पहले वेलिंग्टन टेस्ट में भी कोहली दोनों पारियों में सस्ते में आउट हुए थे। उसके बाद विराट से जब रन न बना पाने को लेकर सवाल पूछा गया तो कोहली का कहना था कि कभी-कभी आंकड़े आपकी परफार्मेंस बयां नहीं कर पाते। वैसे विराट काफी बड़े खिलाड़ी हैं और उनका लय में लौटना इतना मुश्किल नहीं है मगर सवाल यही है आखिर वो दिन कब आएगा।

टी-20 में इस साल का अब तक का प्रदर्शन

साल 2020 में विराट ने जितने भी इंटरनेशनल मैच खेले, किसी में भी शतक नहीं लगा पाए। साल की शुरुआत टी-20 के साथ हुई थी। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैच खेले थे। जिसमें विराट ने क्रमश: 30 और 26 रन बनाए थे। इसके बाद कीवियों के खिलाफ पांच टी-20 खेले जिसमें भारत ने क्लीनस्वीप जरूर किया मगर कोहली शतक नहीं लगा पाए। वैसे भी क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में विराट आज तक पहले शतक का इंतजार कर रहे। अभी तक यह पूरा नहीं हुआ।

वनडे में भी नहीं पहुंचे तीन फिगर तक

अब वनडे की बात करें तो विराट ने इस साल अब तक छह वनडे मैच खेल लिए हैं मगर सेंचुरी एक भी नहीं लगाई। पहले कंगारुओं के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेली जिसमें कोहली ने 16, 78, 89 रन बनाए। इसके बाद कीवियों के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रंखला में जिसमें भारत को सभी मैच गंवाने पड़े। उस सीरीज में भी विराट शतक तो दूर दो मैचों में अर्धशतक तक नहीं लगा पाए। इसमें विराट ने क्रमश: 51, 15 और 9 रन की पारी खेली थी।

टेस्ट में तो पूरी तरह से फ्लॉप

वनडे और टी-20 में विराट इस साल तब भी थोड़े बहुत रन बना रहे मगर टेस्ट में उनका बल्ला विराट का साथ नहीं दे रहा। इस साल कोहली ने अब तक टेस्ट में तीन पारियां खेली हैं जिसमें कुल 24 रन बनाए। इसमें वेलिंग्टन टेस्ट में उन्होंने 2 और 19 रन बनाए थे। वहीं क्राइस्टचर्च में तीन रन बनाकर आउट हो गए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk