कानपुर। India Vs New Zealand 3rd Odi Match: के एल राहुल ने इस मैच में 113 गेंदो में 112 रन बनाये, ये उनका हाईएस्ट एकदिवसीय स्कोर भी है। ये उनका 32वां एकदिवसीय मैच था। इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए उन्हें हेमिश बेनेट की गेंद पर काइल जेमिसन ने कैच आउट किया। हांलाकि राहुल का शतक किसी के काम नहीं आया पर वो अक्सर अपने बेहतरीन खेल से टीम की मदद करते रहते हैं। इतना ही नहीं उनके नाम कुछ खास रिकॉर्ड भी हैं।

डेब्यू वनडे में सेंचुरी बनाने वाले फर्स्ट इंडियन

केएल राहुल इकलौते इंडियन प्लेयर हैं जिन्होंने अपने डेब्यु ओडीआई में ही सेंचुरी बनाई थी। उन्होंने 11 जून 2016 को जिम्बाम्वे के खिलाफ अपना ओडीआई डेब्यु किया था। राहुल इस मैच में 115 गेंदों पर 100 रन बना कर नॉट आउट रहे थे।

17 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में दो सेंचुरी

केएल राहुल इकलौते क्रिकेटर है जिसने 17 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में दो सेंचुरी लगाई हैं। पहला वेस्टइंडीज के खिलाफ 2016 में खेले टी-20 में और दूसरा इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में।

india vs new zealand 3rd odi match: मैच में चमके केएल राहुल,ये 5 रिकॉर्ड हैं उनके नाम

8 इनिंग्स में हर फॉर्मेट में सेंचुरी

केएल राहुल ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की पहली 8 पारियों में ही हर फॉर्मेट में सेंचुरी लगाई हैं। उन्होंने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2015-16 में, वनडे में जिम्बाब्वे के खिलाफ 2016 में और टी-20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2016 में शतक वनाया। ये सारे ही उनकी 8 पारियों के अंदर ही बन गये थे।

तीनों फॉर्मेट में छक्के साथ सेंचुरी पूरी की

केएल राहुल ने एक और मजेदार रिकॉर्ड बनाया है। उनके नाम इंटरनेशनल मौचों के तीनो फार्मेट में अपना पहला शतक छक्के के साथ पूरा करने का रिकॉर्ड है। वे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2015-16 में, वनडे में जिम्बाब्वे के खिलाफ 2016 में और टी-20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ2016 में छक्का लगाकर पहली सेंचुरी पूरी कर चुके हैं।

आईपीएल 14 गेंदों पर हॉफ सेंचुरी

राहुल ने आईपीएल में भी सबसे तेज 50 रन की इनिंग खेली है, उन्होंने 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब लिए खेलते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ महज 14 गेंदों में हॉफ सेंचुरी बना डाली थी जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk