कानपुर। India vs New Zealand 3rd ODI न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार को माउंट मउनगनई के बे ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस सीरीज में 0-2 से पिछड़ जाने के बाद विराट सेना का वापसी करना तो असंभव है। मगर आखिरी मैच में जीत दर्ज कर भारतीय टीम क्लीन स्वीप से बच जाएगी। हालांकि यह तभी होगा जब भारत मंगलवार को जीत के झंडे गाड़े। बे ओवल मैदान का पिछला रिकाॅर्ड देखें तो यह न्यूजीलैंड का वो मैदान है जहां भारत आज तक एकदिवसीय मैच नहीं हारा है।

भारत ने यहां दो मैच खेले और दोनों जीते

माउंट मउनगनई के बे ओवल मैदान पर भारत ने आज तक कुल दो वनडे खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की। ये मैच पिछले साल जनवरी में खेले गए थे। विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने बे ओवल पर पहला वनडे 26 जनवरी 2019 को खेला था। इस मुकाबले में भारत ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया था और 4 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 50 ओवर में 324 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम 234 रनों पर सिमट गई थी और भारत ने 90 रन से मैच अपने नाम किया। इस मैदान पर भारत की यह पहली वनडे जीत थी। इसके बाद 2019 में ही भारत ने फिर से एक वनडे यहां खेला जिसमें भारत को 7 विकेट से जीत मिली थी। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया मगर पूरी कीवी टीम 243 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद भारत ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और भारत ने 7 विकेट से मैच जीता।

विराट का अजेय रिकाॅर्ड

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए बे ओवल का मैदान अजेय है। विराट ने यहां दो वनडे में कप्तानी की और दोनों जीते। ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए यह रिकाॅर्ड किसी चिंता से कम नहीं है। हालांकि इस तीसरे वनडे में जीत-हार से सीरीज के परिणाम पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, मगर कोहली के सामने अजेय रिकाॅर्ड बनाए रखने की चुनौती होगी।

न्यूजीलैंड के लिए लकी नहीं है बे ओवल

न्यूजीलैंड की टीम अपने घर पर भले ही खेल रही हो मगर मंगलवार को जब मेजबान बे ओवल पर उतरेंगे तो उनको पिछले रिकाॅर्ड पर नजर डाल लेनी चाहिए। बे ओवल कीवियों का वो होम ग्राउंड है जहां वनडे में न्यूजीलैंड को जीत से ज्यादा हार मिली है। न्यूजीलैंड ने बे ओवल ग्राउंड पर कुल 8 वनडे खेले हैं जिसमें सिर्फ 3 में उन्हें जीत मिली और 5 मुकाबले हारे हैं। इसमें दो बार भारत ने मात दी, दो बार साउथ अफ्रीका ने और एक बार इंग्लैंड ने हराया है।

छह साल पुराना है मैदान

माउंट मउनगनई का बे ओवल मैदान ज्यादा पुराना नहीं है। इस मैदान पर वनडे मैच खेले हुए सिर्फ छह साल ही हुए हैं। पहली बार 2014 में कनाडा बनाम नीदरलैंड के बीच एक ODI आयोजित करवाया गया था जिसमें नीदरलैंड को जीत मिली। इसके बाद इंडिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड इस मैदान पर वनडे खेल चुके हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk