कानपुर। India vs New Zealand 3rd T20I बुधवार को हैमिल्टन के सीडेन पार्क में टीम इंडिया जब उतरेगी तो वह इतिहास रचने से एक कदम दूर होंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतने के बाद विराट सेना की नजर तीसरे मुकाबले में भी जीत हासिल करने पर होगी। दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है। एक तरफ मेजबान कीवी जहां अपनी साख बचाने के लिए मैच को हर हाल में जीतना चाहेंगे, वहीं भारतीय टीम एक और विजय हासिल कर इतिहास रच देगी। भारत अगर तीसरा मुकाबला भी जीत जाता है तो सीरीज में 3-0 से आगे हो जाएंगे, इसके बाद इंडिया अगर अगले दो मैच हार भी जाती है तो भी टी-20 श्रंखला भारत के नाम रहेगी।

विराट कोहली रच सकते हैं इतिहास

विराट कोहली के पास न्यूजीलैंड में न्यूजीलैंड को टी-20 सीरीज में हराने का बेहतरन मौका है। इससे पहले कई भारतीय कप्तान आए मगर कीवियों को उनके घर पर मात नहीं दे पाए। अब जब इस बार विराट ने दो मैच जीतकर भारत को सीरीज जीतने का मौका दिया है, ऐसे में भारतीय फैंस चाहेंगे कि हैमिल्टन में भी भारत कीवियों को मात देकर इतिहास रच दे। अगर ऐसा होता है तो विराट कोहली न्यूजीलैंड में टी-20 सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे।

india vs new zealand 3rd t20i: हैमिल्टन टी-20 जीत गए तो,न्यूजीलैंड में सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे विराट कोहली

ये है भारत का तीसरा दौरा

टीम इंडिया तीसरी बार न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 सीरीज खेल रही है। पहली बार साल 2009 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने यहां दो मैचों की सीरीज खेली थी। उसके बाद 2019 में रोहित शर्मा की अगुआई में भारत ने तीन मैच खेले। मगर कोई भी भारत को सीरीज नहीं जितवा सका। अब विराट की कप्तानी में भारत तीसरी बार कीवियों के खिलाफ उन्हीं की जमीं पर टी-20 सीरीज खेल रही है जिसमें भारत के जीतने के चांस काफी ज्यादा हैं।

एमएस धोनी हारे थे 0-2 से

साल 2009 में पहली बार न्यूजीलैंड दौरे पर भारत ने कोई टी-20 सीरीज खेली थी। तब भारत ने दो मैच खेले जिसमें पहले मुकाबले में भारत को सात विकेट से हार मिली थी। जबकि दूसरे मैच में भारत 5 विकेट से हार गया था। इसी के साथ धोनी के नाम बतौर कप्तान न्यूजीलैंड में एक भी टी-20 मैच न जीतने का शर्मनाक रिकाॅर्ड दर्ज हो गया।

रोहित को मिली थी 1-2 से शिकस्त

दूसरी बार टीम इंडिया 2019 में रोहित शर्मा की अगुआई में न्यूजीलैंड दौरे पर थी। तब भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली थी जिसमें एक मैच भारत के नाम रहा, जबकि दो मुकाबले भारत हार गया। इसी के साथ रोहित सीरीज 1-2 से गंवा बैठे। हालांकि हिटमैन ने एक मैच जीतकर न्यूजीलैंड में पहला टी-20 मैच जीतने का रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk