कानपुर। India vs New Zealand 3rd T20I भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को हैमिल्टन में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टी-20 सीरीज में विराट का बल्ला अभी तक भले ही ज्यादा न चला हो मगर हैमिल्टन टी-20 में उन्होंने इतिहास रच दिया। इस मैच में विराट ने 25 रन बनाते ही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तानों की लिस्ट में धोनी को पछाड़ दिया। वतर्मान में हाईएस्ट रन स्कोरर की कप्तानों की लिस्ट में धोनी 1,112 रन के साथ तीसरे नंबर पर थे। मगर अब विराट उनसे आगे निकल गए हैं। हालांकि ओवरऑल विराट से आगे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (1148) और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (1,273) हैं।

हाॅफसेंचुरी का रिकाॅर्ड बनाने का भी मौका

एमएस धोनी का रिकाॅर्ड तोड़ने के अलावा विराट के पास क्रिकेट के सबसे छोटे फाॅर्मेट में सबसे ज्यादा हाॅफसेंचुरी लगाने वाले कप्तान बनने का भी मौका होगा। विराट फिलहाल आठ हाॅफसेंचुरी के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। कोहली के अलावा केन विलियमसन और फाॅफ डु प्लेसिस ने भी 8-8 अर्धशतक लगाए हैं। ऐसे में अगर हैमिल्टन में विराट पचासा जड़ देते हैं तो वह नंबर वन पर पहुंच जाएंगे।

छक्कों की लगा सकते हैं हाॅफसेंचुरी

कप्तान रहते हुए सबसे ज्यादा रन के अलावा विराट के पास इस मैच में छक्कों की हाॅफसेंचुरी लगाने का भी अवसर होगा। 80 टी-20 मैच खेल चुके विराट के नाम क्रिकेट के इस सबसे छोटे फाॅर्मेट में कुल 75 छक्के लगाए हैं और वह ओवरऑल सबसे ज्यादा छक्के बनाने वालों की लिस्ट में 12वें नंबर पर है। हालांकि वह बतौर कप्तान टी-20 क्रिकेट में 50 छक्के लगाने से बस 7 कदम दूर है। विराट अगर सात छक्के और लगा देेते हैं तो वह 50 छक्के लगाने वाले दूसरे कप्तान बन जाएंगे। इस लिस्ट में फिलहाल टाॅप पर इंग्लैंड के इयाॅन मोर्गन हैं जिन्होंने 62 छक्के लगाए हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk