कानपुर। India vs New Zealand 4th T20I Playing XI इंडिया वर्सेज न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा। वेलिंग्टन में होने वाले इस मुकाबले में विराट किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेंगे, यह देखना रोचक होगा। भारत अब तक तीन मैच जीत चुका है और सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। अब विराट अपनी प्लेइंग इलेवन के साथ बदलाव कर सकते हैं।

रोहित और राहुल बतौर ओपनर सुपरहिट

हैमिल्टन में सुपर ओवर में रोहित शर्मा ने आखिरी दो गेंदों में दो छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाकर बता दिया कि, अाखिर लोग उन्हें हिटमैन क्यों कहते हैं। रोहित ने पहले इस मैच में 65 रन बनाए जिसके चलते भारत ने एक फाइटिंग टोटल बनाया। जब कीवियों ने भी भारत के बराबर रन बना लिए तो रोहित ने सुपर ओवर में भारत को जीत दिलाई। वहीं रोहित के साथी ओपनर केएल राहुल ने पहले दो मैचों में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। रोहित-राहुल इस समय भारत की सीमित ओवरों की सबसे सफल जोड़ी में गिनी जाने लगी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी दो मैचों में इस जोड़ी से विराट बिल्कुल भी छेड़छाड़ नहीं करेंगे।

विराट ने कप्तानी में रचा इतिहास

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार है। शुरुआत में भारत को जल्दी झटका लग जाता है, तो विराट क्रीज पर आकर पारी को संभालने में सक्षम हैं। ऐसा वह सालों से करते आ रहे। अब जब कीवियों के खिलाफ सीरीज में दो मैच बाकी है, ऐसे में विराट अब निडर होकर अपनी पारी खेल सकते हैं क्योंकि कोहली ने पहले ही सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है। यही नहीं न्यूजीलैंड में टी-20 सीरीज जीतने वाले विराट पहले भारतीय कप्तान भी बन गए हैं।

श्रेयस अय्यर बन गए भरोसेमंद बल्लेबाज

भारत को सीमित ओवरों में चौथे नंबर पर एक भरोसेमंद बल्लेबाज की जरूरत थी। इसकी कमी पूरी की, श्रेयस अय्यर ने। वनडे हो या टी-20 अय्यर लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। ऐसे में उनकी भी टीम में जगह लगभग पक्की है। पिछली कई सीरीज में अय्यर ने चौथे नंबर पर आकर टीम को संभाला है। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट को उनसे इस दौरे पर भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को जीत दिलाकर लौटे अय्यर भारत के पसंदीदा और भरोसेमंद क्रिकेटर बनते जा रहे।

कौन निभाएगा ऑलराउंडर की भूमिका

हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया में ऑलराउंडर को लेकर लगातार प्रयोग हो रहे। इस दौरे पर भी भारतीय टीम में एक स्पेशलिस्ट हरफनमौला खिलाड़ी शामिल किया गया है। उस खिलाड़ी का नाम शिवम दुबे है। दुबे पिछले सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे मगर उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बन पा रही। मगर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में दुबे को अंतिम एकादश में मौका मिला।

बुमराह-शमी बने खतरनाक गेंदबाज

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए मुसीबत का सबब बन चुके तेज भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीसरे टी-20 में भी अपनी खतरनाक यार्कर गेंदों से कीवियों को परेशान करेंगे। बुमराह की गेंदों को समझ पाना न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं। इस बात को कीवी टीम के विकेटकीपर टिम साइफर्ट भी मानते हैं। साइफर्ट ने कहा है कि बुमराह जिस तरह से वैरिएशन करते हैं वह समझना काफी मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा मोहम्मद शमी भी अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से कीवियों को बैकफुट पर रखे हैं। खासतौर से तीसरे मैच में आखिरी 4 गेंदों में जब न्यूजीलैंड को दो रन बनाने थे, तब शमी ने भारत की वापसी करवाई।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन -

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk