कानपुर। India vs New Zealand 4th T20I भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन में खेले जा रहे चौथे टी-20 में रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है। पिछले मैच में जीत के हीरो रन रोहित को इस मैच के लिए आराम दिया गया है। रोहित की जगह संजू सैमसन को बतौर ओपनर टीम में शामिल किया गया। हालांकि हिटमैन के लिए वेलिंग्टन मैच यादगार हो सकता था, अगर वह क्रीज पर उतरते तो यह उनकी 100वीं टी-20 पारी होती जहां पर आज तक कोई भारतीय नहीं पहुंचा है। खैर रोहित को ये मुकाम हासिल करने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

रोहित शर्मा की 100वीं पारी हुई मिस

हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा के लिए वेलिंग्टन टी-20 काफी यादगार हो सकता था। इस मैदान पर वह अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की 100वीं पारी खेल सकते थे। इस मुकाम पर पहुंचने वाले रोहित पहले और इकलौते भारतीय बन जाते। रोहित के बाद इस लिस्ट में दूसरा नाम पूर्व कप्तान एमएस धोनी का आता है जिन्होंने भारत के लिए 85 पारियां खेलीं। ओवरऑल रिकाॅर्ड देखें तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक का आता है। शोएब ने पाक टीम के लिए 105 पारियां खेली हैं।

भारत के लिए 100 मैच खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी

भारत के दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा 100 टी-20 मैच खेलने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी भी हैं। रोहित ने अब तक 107 टी-20 मैच खेल लिए हैं। उन्हें नंबर वन पर मौजूद शोएब मलिक का रिकाॅर्ड तोड़ने के लिए सात मैच और खेलने होंगे। बता दें इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित और शोएब के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी ने 100 का आंकड़ा नहीं छुआ है।

पहली पारी भी खेली थी विदेश में

रोहित शर्मा ने टी-20 में पहली पारी घर के बाहर खेली थी। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, हिटमैन ने भारत के लिए टी-20 डेब्यू साल 2007 में किया था। यह आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप था जो साउथ अफ्रीका में आयोजित किया गया था। टूर्नामेंट का 21वां मैच भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया जिसमें रोहित को डेब्यू का मौका मिला, हालांकि उस मैच में रोहित को बैटिंग का मौका नहीं मिला। इसके बाद अगले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित ने शानदार पचासा जड़ा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk