कानपुर। India vs New Zealand 4th T20I भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन में खेले गए चौथे टी-20 में टीम इंडिया ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। भारत ने मौजूदा सीरीज में शुरुआती तीन मैच तो जीत लिए मगर जैसे ही वेलिंंग्टन में खेला गया चौथा टी-20 जीता तो बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया।

सीरीज पर पहले ही कर लिया था कब्जा

न्यूजीलैंड दौरे पर पांच मैचों की सीरीज खेलने आई भारतीय टीम ने कीवियों को पहले मैच ही बैकफुट पर रखा था। विराट सेना ने दौरे का आगज 24 जनवरी को ऑकलैंड में खेले गए पहले मैच में जीत के साथ किया था। इसके बाद 26 जनवरी को फिर भारत ने कीवियों को ऑकलैंड में ही मात दी। इसके बाद हैमिल्टन में खेले गए तीसरे टी-20 में जब न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने वापसी की कोशिश की, तो भारत ने सुपर ओवर में जीत हासिल करके सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली थी।

पहली बार न्यूजीलैंड में जीते सीरीज

भारत का न्यूजीलैंड की जमीं पर उन्हीं के खिलाफ टी-20 में यह अब तक का सबसे बढ़िया प्रदर्शन है। इससे पहले भारत दो बार कीवी दौरे पर आया था मगर कभी सीरीज नहीं जीत पाए। अब जब विराट ने इस बार विलियमसन की सेना को हर मामले में पछाड़ते हुए सीरीज अपने नाम की। तो विराट न्यूजीलैंड की जमीं पर टी-20 श्रंखला जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान भी बन गए।

टी-20 के बाद वनडे में होगी जंग

क्रिकेट के सबसे छोटे फाॅर्मेट में टीम इंडिया मेजबानों से पहले ही बीस साबित हुए हों। मगर असली जंग अब वनडे में होगी। बता दें भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज खत्म होने के तीन दिन बाद ही वनडे सीरीज शुरु हो जाएगी। कोहली एंड टीम को यहां तीन वनडे खेलने हैं। पहला मैच 5 फरवरी को हैमिल्टन में, दूसरा 8 फरवरी को ऑकलैंड में और तीसरा मुकाबला 11 फरवरी को माउंट माउनगनई में आयोजित होगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk