कानपुर। India vs New Zealand 5th T20I Highlights भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज रविवार को आखिर खत्म हो गई। भारत ने सीरीज में पांचों मुकाबले जीतकर कीवियों को पूरी तरह से सफाया कर दिया। भारत की कीवी जमीं पर यह पहली टी-20 सीरीज जीत है। इसी जीत के साथ ही विराट के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई। विराट अब दुनिया के पहले और इकलौते कप्तान बन गए जिसने 10 द्विपक्षीय टी-20 सीरीज जीती है। इससे पहले ये रिकाॅर्ड साउथ अफ्रीकी कप्तान फाॅफ डु प्लेसिस के नाम था। डु प्लेसिस ने कुल 9 टी-20 सीरीज अपने नाम की हैं, मगर विराट अब उनसे आगे निकल गए।

कोहली ने कप्तानी में रचा इतिहास

रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली बतौर कप्तान भी क्रिकेट के इस छोटे फाॅर्मेट में सुपरहिट हैं। कीवी दौरे पर इससे पहले भारत दो बार टी-20 सीरीज खेलकर गया मगर कोई टीम को जीत नहीं दिला सका। विराट के लिए बतौर कप्तान यह पहला दौरा था और उन्होंने पहले ही टूर पर इतिहास रच दिया। यही नहीं विराट कोहली पहले ऐसे कप्तान भी हैं जिसने न्यूजीलैंड की जमीं पर 5-0 से सीरीज जीती है। इससे पहले कीवियों ने अपने घर पर पांच मैचों की टी-20 सीरीज नहीं खेली थी।

अब वनडे में होगी जंग

कीवियों के खिलाफ उनके घर पर पांच मैचों की सीरीज में क्लीनस्वीप करने के बाद भारत की अगली जंग वनडे में होगी। बता दें भारत को मेजबान टीम के खिलाफ तीन वनडे भी खेलने है जिसकी शुरुआत 5 फरवरी से हो रही। पहला मैच हैमिल्टन में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 8 फरवरी को ऑकलैंड में होगा वहीं तीसरा और अंतिम मैच 11 फरवरी को माउंट मउनगनई में आयोजित होगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk