कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 में चैंपियन बनने से भारतीय टीम बस दो कदम दूर है। मंगलवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम को इसमें जीत मिल जाती है तो कोहली सेना फाइनल में पहुंच जाएगी। आइए जानें सेमीफाइनल में किस भारतीय ने लिए सबसे ज्यादा विकेट तो किसने बनाए सर्वाधिक रन..

सबसे ज्यादा वर्ल्डकप सेमीफाइनल खेलने वाला खिलाड़ी

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा वर्ल्डकप खेलने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने 1992 से लेकर 2011 तक कुल छह वर्ल्डकप खेले। इसमें वो तीन बार सेमीफाइनल खेले, इसी के साथ वह सबसे ज्यादा बार सेमीफाइनल खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बने। सचिन ने 1996, 2003 और 2011 वर्ल्डकप में सेमीफाइनल खेला था जिसमें सिर्फ एक 2011 में जीत मिली थी।   

सेमीफाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी

वर्ल्डकप सेमीफाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ही हैं। सचिन ने तीन सेमीफाइनल मैचों में 77.66 की औसत से कुल 233 रन बनाए हैं जिसमें वो शतक तो नहीं लगा पाए मगर हर बार हाॅफसेंचुरी जरूर लगाई।

सेमीफाइनल में शतक लगाने वाले खिलाड़ी

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप सेमीफाइनल में भारत की तरफ से सिर्फ एक खिलाड़ी ने शतक लगाया है और वो हैं पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली। दादा ने अपने करियर में एकमात्र वर्ल्डकप सेमीफाइनल 2003 में खेला था, जिसमें उन्होंने केन्या के खिलाफ 111 रन की पारी खेली थी।

सेमीफाइनल में सबसे ज्यादा विकेट

वर्ल्डकप सेमीफाइनल में सबसे ज्यादा विकेट पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के नाम हैं। कपिल देव ने 1983 और 1987 दो बार विश्वकप सेमीफाइनल खेला, जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए। हालांकि भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान के नाम भी दो सेमीफाइनल मैचों में 5 विकेट दर्ज हैं।

सेमीफाइनल में सबसे ज्यादा कैच

किसी भी विश्वकप सेमीफाइनल में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 2 कैच लिए गए हैं और ये कारनामा करने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं, राहुल द्रविड़, जहीर खान, सैयद किरमानी, विराट कोहली, किरण मोरे, अजिंक्य रहाणे, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk