कानपुर। भारत बनाम न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीमों के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच शुक्रवार को हैमिल्टन में खेला जा रहा। इस मैच में भारत की तरफ से मैदान में उतरी मिताली राज ने इतिहास रच दिया। मिताली का यह 200वां वनडे मैच था और वह पहली महिला क्रिकेटर बन गईं जिनके नाम 200 वनडे खेलने का रिकाॅर्ड दर्ज हो गया। हालांकि मिताली अपने इस ऐतिहासिक दिन को यादगार नहीं बना पाई। दाएं हाथ की महिला भारतीय बल्लेबाज मिताली इस मैच में सिर्फ 9 रन बना पाईं।


1999 में खेला था पहला इंटरनेशनल मैच
दुनिया की बेहतरीन महिला क्रिकेटरों में शामिल मिताली राज ने 1999 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का आगाज किया था। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, मिताली ने पहला वनडे मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला था। यही नहीं डेब्यू वनडे में मिताली के नाम शतक लगाने का रिकाॅर्ड भी है। पहले मैच में मिताली ने नाबाद 114 रन बनाए थे।

कोहली से 9 तो धोनी से 5 साल पहले किया डेब्यू

आपको जानकर हैरानी होगी कि, मिताली ने जब अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला तब भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली सिर्फ 10 साल के थे। यही नहीं मिताली ने विराट से नौ साल पहले तो धोनी से पांच साल पहले वनडे डेब्यू किया था। बताते चलें विराट 2008 तो धोनी 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने आए थे।
200 वनडे मैच खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं मिताली राज,कोहली 10 साल के थे तब से खेल रहीं मैच
सबसे ज्यादा वनडे रन

मिताली राज के नाम महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड दर्ज है। इन्होंने 200 मैच खेलकर 51.33 की औसत से 6622 रन बनाए हैं। इसमें 7 शतक तो 52 अर्धशतक शामिल हैं। बता दें मिताली राज अपने 20 साल लंबे करियर में सिर्फ छह बार शून्य पर आउट हुई हैं।

सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी
वनडे मैचों में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा बार कप्तानी करने का रिकाॅर्ड भी मिताली राज के नाम ही है। मिताली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में 123वें मैच में कप्तानी की। मिताली के बाद दूसरे नंबर पर इंग्लिश कप्तान शैरलेट एडवर्ड्स है जिन्होंने इंग्लैंड के लिए 117 वनडे मैचों में कप्तानी की।

कौन है ये भारतीय महिला खिलाड़ी, जो टी-20 में रन बनाने में विराट-रोहित से आगे निकली

48 साल का हुआ वो मशहूर भारतीय क्रिकेटर, जिसे मैदान पर स्टंप से मारा गया था

Cricket News inextlive from Cricket News Desk