कानपुर। India vs New Zealand ODI न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारत 4 विकेट से हार चुका है। कीवियों ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। अब दूसरा मैच शनिवार को ऑकलैंड में खेला जाएगा। विराट सेना यह मैच जीतकर सीरीज में वापसी की पूरी कोशिश करेगी। यह इसलिए भी कह सकते हैं क्योंकि भारत को पिछली दो वनडे सीरीज में ऐसे ही जीत मिली थी। भारत की पिछली वनडे सीरीज पर नजर डालें तो टीम इंडिया का जीत का पैटर्न लगभग एक जैसा था। भारत ने इन दोनों सीरीज में पहला मैच गंवाया और बाद में दोनों मैच अपने नाम कर सीरीज पर कब्जा किया। अगर कीवियों के खिलाफ भी विराट सेना ने यही करिश्मा दोहराया तो टी-20 के बाद भारत अब वनडे में भी जीत के झंडे गाड़ सकता है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी हैं दो वनडे

हैमिल्टन में पहला मैच गंवाने के बाद भारत को कीवियों के खिलाफ दो वनडे और खेलने हैं। जिसमें एक मैच 8 फरवरी को ऑकलैंड के ईडेन पार्क में खेला जाएगा तो तीसरा और आखिरी मैच 11 फरवरी को माउंट मउनगनई के बे ओवल मैदान पर होगा। इन दोनों मैदानों पर भारत ने हाल ही में न्यूजीलैंड को टी-20 में मात दी है। ऐसे में अगर विराट सेना वापसी करती है तो सीरीज अपने नाम कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीते थे 2-1 से

न्यूजीलैंड से पहले भारत की आखिरी वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ थी। इस साल जनवरी में कंगारु टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने भारत आई थी। सीरीज का पहला मैच मुंबई में आयोजित किया गया जिसमें भारत ने पहले खेलते हुए 255 रन बनाए थे जवाब में कंगारुओं ने एरोन फिंच और डेविड वार्नर के शतकों की बदौलत बिना विकेट गवाएं लक्ष्य हासिल कर लिया था। पहले मैच में 10 विकेट से करारी हार के बाद कोहली एंड टीम ने अगले दो मैचों में जबरदस्त वापसी की। राजकोट में खेला गया दूसरा मैच भारत ने 36 रन से जीता वहीं सीरीज का निर्णायक और तीसरा मुकाबला बंगलुरु में भारत ने सात विकेट से अपने नाम कर 2-1 से सीरीज जीती।

वेस्टइंडीज को भी हराया था 2-1 से

ऑस्ट्रेलिया से पहले भारत ने वेस्टइंडीज को भी इसी पैटर्न में हराया था। दिसंबर 2019 में कैरेबियाई टीम भारत दौरे पर थी। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज आयोजित की गई। पहला मुकाबला चेन्नई में खेला गया जिसमें भारत ने पहले खेलते हुए 287 रन बनाए जवाब में शाई होप और शिमरन हेटमाॅयर के तूफानी शतकों की बदौलत वेस्टइंडीज ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और पहला मुकाबला 8 विकेट से जीता। कप्तान कोहली को यह हार चुभ गई, इसके बाद भारत ने वाइजैग में खेले गए दूसरे वनडे में शानदार वापसी की और 107 रन से जीत दर्ज की। फिर तीसरे और आखिरी मुकाबले में कटक में भारत ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से मात देकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk