कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाएगा। मैच वाले दिन यहां का मौसम खराब रहने की आंशका है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 9 जुलाई को यहां बारिश हो सकती है। अगर भारत बनाम न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मैच बारिश में धुल जाता है तो फिर क्या होगा।

ये हैं आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के नियम -

किन मैचों के लिए है रिजर्व डे

मौजूदा वर्ल्ड कप में सिर्फ दो मैचों के लिए रिजर्व डे बनाया गया है। इसमें सेमीफाइनल और फाइनल मैच को शेड्यूल किया गया है।

सेमीफाइनल मैच बारिश में धुलने पर क्या होगा

सेमीफाइनल मैच वाले दिन या रिजर्व डे पर बारिश होती रहती है और मैच नहीं हो पाता है। ऐसे में लीग स्टेज में ज्यादा अंक वाली टीम खुद ही फाइनल तक पहुंच जाएगी। इस हिसाब से देखें तो भारत और न्यूजीलैंड में टीम इंडिया अंक तालिका में टाॅप पर है ऐसे में बारिश में मैच धुल जाने की स्थिति में विराट सेना अपने आप फाइनल में पहुंच जाएगी।

फाइनल मैच न हो पाने की स्थिति

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को लाॅर्ड्स में खेला जाएगा। वैसे तो आईसीसी ने फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे बनाकर रखा है। यदि इस दिन भी किसी वजह से मैच नहीं हो पाता है तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

कब खेला जाएगा सुपर ओवर

सुपर ओवर की शुरुआत टी-20 क्रिकेट में हुई थी। जब कोई मैच टाई हो जाता है तो सुपर ओवर के जरिए जीत-हार का फैसला होता है। इसमें दोनों टीमों को एक-एक ओवर खेलने को मिलता है, आखिर में जो टीम ज्यादा रन बना लेती है उसे विजेता घोषित कर दिया जाता। मगर ये नियम वर्ल्ड कप में लागू होगा या नहीं, इसको लेकर काफी फैंस कंफ्यूजन में है। दरअसल आईसीसी ने वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में सुपर ओवर की मान्यता दी है मगर ये नियम सिर्फ सेमी-फाइनल और फाइनल में लागू किया जाएगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk