माउंट मउनगनई (पीटीआई)। Indian fan abuses commentator banned भारतीय मूल के एक शख्स को भारत-न्यूजीलैंड के बीच पांचवें टी-20 में एक कमेंटेटर के साथ अभद्रता करने पर बैन कर दिया गया है। न्यूजीलैंड की एक वेबसाइट के मुताबिक, बे ओवल मैदान पर मैच के दौरान एक इंडियन फैन ने कमेंटेटर को गाली दी जिसके बाद उसे मैदान से बाहर निकाल दिया गया। ये वाक्या इनिंग ब्रेक के दौरान का है। 24 साल का एक शख्स कमेंटेटर के पास ऑट्रोग्राॅफ लेने आया था मगर जब कमेंटेटर ने ऑटोग्राॅफ देने से मना कर दिया तो उसने गाली देना शुरु कर दिया। बाद में सिक्योरिटी गार्ड ने उसे मैदान से बाहर कर दिया।

पहले भी एक फैन हो चुका है बैन
जिस कमेंटेटर के साथ यह घटना घटी, उसका नाम गुप्त रखा गया है। मगर फैन को स्टेडियम में अभद्रता करने की सजा भुगतनी होगी। उस शख्स को टीम इंडिया के मौजूदा दौरे पर बे ओवल मैदान में आने पर बैन लगा दिया गया है। बता दें न्यूजीलैंड में किसी फैन की इस तरह की हरकत कोई नई नहीं है। इससे पहले साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड मैच में एक कीवी समर्थक ने अफ्रीकी गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर नस्लीय टिप्पणी कर दी थी। इस घटना का जिक्र खुद आर्चर ने सोशल मीडिया पर किया। इसके बाद जांच-पड़ताल में आरोपी की पहचान कर उसे दो साल के लिए मैदान में आने के लिए बैन लगा दिया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk