बंगलुरु (पीटीआई)। India vs New Zealand Series ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया का अगला पड़ाव न्यूजीलैंड होगा। भारत के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत 24 जनवरी से हो रही है। इस समय भारतीय टीम का कांफिडेंस काफी हाई है। इसके अलावा भारत का पिछला न्यूजीलैंड दौरा भी काफी बेहतर रहा था। ऐसे में कप्तान कोहली एक नए प्लाॅन के साथ कीवी दौरे का आगाज करने जा रहे हैं। रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीत के बाद विराट ने कहा, 'हम पिछले न्यूजीलैंड दौरे को ध्यान में रखकर काफी कुछ नया करने जा रहे हैं। हम अपने खेल को लेकर काफी सकारात्मक हैं।'

मेजबानों पर दबाव बनाने का है प्लाॅन

न्यूजीलैंड में कीवियों को चुनौती देने पर विराट कहते हैं, 'हम जो चाहते हैं उसके लिए पूरी तरह आश्वस्त हैं। घर के बाहर खेलने में मजा तभी आता है जब आप मेजबानों पर दबाव बनाते हैं। हम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली ही गेंद से दबाव बनाने की कोशिश करेंगे ताकि मजबूत स्थिति में आ सकें।' कोहली ने यह भी कहा, 'मेजबान टीम पर हमेशा एक दबाव होता है कि उन्हें अपने घर पर हारना नहीं है। ऐसे में अगर आप बतौर मेहमान टीम अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलते हैं तो आप मेजबान टीम पर आसानी से दबाव बना सकते हैं। ऐसा ही कुछ हमने पिछले साल भी किया था।'

पिछले दौरे की अपनाएंगे ट्रिक

विराट कोहली ने पिछले दौरे पर टीम इंडिया की जीत के बारे में बात करते हुए कहा, 'पिछली बार हमने न्यूजीलैंड में मेजबान टीम को मध्य ओवरों में रन नहीं बनाने दिए थे। उनके थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिर रहे थे। स्पिनर्स ने काफी अच्छा काम किया था। ऐसा ही कुछ इस बार भी हम करने वाले हैं।' कोहली न्यूजीलैंड दौरे से पहले कंगारुओं के खिलाफ मिली जीत को मनोवैज्ञानिक बढ़त भी मानते हैं। विराट ने कहा, 'आखिरी मैच से पहले हमने टीम के सभी खिलाड़ियों से एक बात कही, यह हमारा सीरीज का आखिरी मुकाबला है। अगर हम जीतते हैं तो खुशी-खुशी न्यूजीलैंड का दौरा करेंगे, अगर हार गए तो काफी कुछ बदल जाएगा।'

हर सिचुएशन में खेलने के आदी

न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया की कमियों को सुधारने पर विराट ने कहा, 'मैं दोबारा कहना चाहूंगा कि, पहले बैटिंग करते समय हमें अच्छा स्कोर खड़ा करना होगा। इसके अलावा जब टीम कम स्कोर को डिफेंड करती है तो मैच जीतने के इरादे से उतरेंगे।' हालांकि भारत के पहले या बाद में बैटिंग करने को लेकर टाॅस की भूमिका भी अहम रहती है। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में एक भी बार टाॅस नहीं जीता। ऐसे में कप्तान अपनी टीम को हर सिचुएशन में खेलने का आदी बनाना चाहते हैं। टाॅस में अक्सर अनलकी रहने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली का कहना है, 'हमारे लिए टाॅस की भूमिका ज्यादा नहीं होती। आप पहले से सिचुएशन बनाकर मैच नहीं जीत सकते। हम तभी सफल हो सकते हैं जब विपरीत परिस्थितियों में चुनौतियों से निपटना सीखें। हम टाॅस को दरकिनार करते हुए हर उस चुनौती के लिए तैयार हैं, जो हमें विरोधी टीम से मिलने वाली है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk