कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। न्यूजीलैंड का 2021 का भारत दौरा आज पहले T20I के साथ शुरू होने जा रहा है। आखिरी बार 2017 में भारत का दौरा करने के बाद, ब्लैक कैप्स यहां चार साल बाद तीन टी 20 आई और दो टेस्ट खेलेंगे। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को पहला टी20 मैच खेला जाएगा। पिछले आठ वर्षों में जयपुर में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा, चूंकि इस मैदान पर यह पहला टी20ई भी होगा। इसलिए क्रिकेट के सबसे छोटे फाॅर्मेट में इस मैदान के आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं।

भारत-न्यूजीलैंड के बीच रोचक जंग
जहां तक भारत में खेलने का सवाल है, न्यूजीलैंड का यहां सबसे छोटे फाॅर्मेट में अपने 9 मैचों में से 6 में जीत और 3 में हार का एक प्रभावशाली रिकॉर्ड है। दूसरी ओर, मेजबान टीम ने अब तक अपने 52 घरेलू T20I में से 31 जीते हैं और 20 हारे हैं। भारत के लिए यह सीरीज अधिक महत्वपूर्ण होने जो रही है क्योंकि यह एक नए नेतृत्व समूह के साथ एक युग की शुरुआत करेगा जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ शामिल होंगे।

हेड टू हेड रिकाॅर्ड
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच टी-20 में हेड टू हेड रिकाॅर्ड देखें तो मुकाबला लगभग बराबरी का है। दोनों टीमों के बीच कुल 18 टी-20 इंटरनेशनल खेले गए जिसमें भारत ने 8 मैचों में जीत हासिल की जबकि कीवियों को 9 बार जीत नसीब हुई और एक मुकाबला टाई रहा। वहीं भारत में दोनों टीमों ने कुल 6 मैच खेले, यहां भी न्यूजीलैंड एक पायदान आगे है। भारत में भारत को कीवी टीम ने 3 बार हराया जबकि दो जीत भारत को नसीब हुई।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk