कानपुर। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को वेलिंग्टन में खेला जाना है। भारत तो इस सीरीज में तीन मैच जीतकर पहले ही अजेय बढ़त बना चुका है। अब न्यूजीलैंड को अगर अपनी साख बचानी है तो बाकी दो टी-20 उन्हें जीतना होगा। इन दो मुकाबलों के लिए मेजबान टीम जहां काफी दबाव में होगी। वहीं भारतीय क्रिकेटर्स फिलहाल रिलैक्स नजर आ रहे। इसका सबूत केएल राहुल के इंस्टाग्राम से मिला। दरअसल हैमिल्टन में सुपर ओवर जीतने के बाद बस में केएल राहुल साथी खिलाड़ियों संग लूडो खेल रहे थे।

लूडो खेलते नजर आए केएल राहुल

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाने वाले केएल राहुल ने अपने अफिशल इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें वह शार्दुल ठाकुर और अन्य टीम मेंबर्स संग लूडो खेल रहे। ये सभी बस में बैठे हुए हैं। दरअसल टीम इंडिया हैमिल्टन टी-20 जीतने के बाद चौथा मैच खेलने वेलिंग्टन जा रही है। ऐसे में टाइम पास के लिए राहुल ने लूडो खेलना शुरु कर दिया। हालांकि यह भारतीय ओपनर जिस फाॅर्म में है, उन्हें ज्यादा प्रैक्टिस की जरूरत भी नहीं।

पहली बार न्यूजीलैंड में जीते सीरीज

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की धरती पर पहली बार कोई टी-20 सीरीज जीती है। इससे पहले टीम इंडिया ने दो बार कीवी दौरा किया था। मगर दोनों में भारत को शिकस्त मिली थी। पहली बार साल 2009 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने यहां दो मैचों की सीरीज खेली थी। उसके बाद 2019 में रोहित शर्मा की अगुआई में भारत ने तीन मैच खेले। मगर कोई भी भारत को सीरीज नहीं जितवा सका।

अभी बाकी है दो और मैच

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का यह दौरा काफी लंबा है। तीन मैच होने के बाद अभी भारत को दो और टी-20 खेलने हैं। इसमें चौथा मैच शुक्रवार को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। वहीं पांचवां और आखिरी मुकाबला रविवार 2 फरवरी को माउंट मउनगनई में अायोजित होगा। अब ये दो मैच मेजबान टीम अपनी साख बचाने के लिए खेलेगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk