कानपुर। वनडे सीरीज में कीवियों को मात देने के बाद भारत का अगला लक्ष्य टी-20 सीरीज में जीत हासिल करना होगा। मगर ये इतना आसान नहीं रहने वाला क्योंकि क्रिकेट के इस छोटे फार्मेट में कीवी टीम काफी खतरनाक हो जाती है। वहीं दूसरी ओर आईसीसी की टी-20 रैंंकिंग देखें तो न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भारतीय बल्लेबाजों से काफी ऊपर हैं।

टी-20 रैंकिंग में पाक बल्लेबाजों से भी पीछे हैं भारतीय,कीवियों से कैसे जीतेंगी सीरीज

10वें नंबर पर हैं रोहित शर्मा

आईसीसी की मौजूदा टी-20 रैकिंग देखें तो टाॅप 10 बल्लेबाजों में सिर्फ दो भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं। केएल राहुल जहां सातवें नंबर पर हैं वहीं रोहित शर्मा 10वें पायदान पर हैं। केएल राहुल तो फिलहाल भारतीय टीम में नहीं है। ऐसे में जो भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरजी खेलेंगे, उसमें सबसे अच्छी रैंकिंग रोहित की है जोकि 10वें पर है। रोहित के साथी ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन 12वें पायदान पर हैं। वहीं न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की बात करें तो काॅलिन मनरो 809 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। ऐसे में भारत के खिलाफ वह टी-20 सीरीज में काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।

टी-20 रैंकिंग में पाक बल्लेबाजों से भी पीछे हैं भारतीय,कीवियों से कैसे जीतेंगी सीरीज

विराट कोहली तो 15वें पायदान पर

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा न हों, मगर उनकी टी-20 रैंकिंग भी कुछ खास नहीं है। दुनिया का नंबर वन वनडे और टेस्ट बल्लेबाज टी-20 रैंकिंग में 15वें नंबर पर है। कोहली के टी-20 में इतने पीछे रहने की वजह, उनका इस फार्मेंट में ज्यादा नहीं खेलना है। विराट का पिछले सालों का रिकाॅर्ड देखें तो कोहली टी-20 सीरीज के वक्त छुट्टी पर रहे हैं।

टी-20 रैंकिंग में पाक बल्लेबाजों से भी पीछे हैं भारतीय,कीवियों से कैसे जीतेंगी सीरीज

गेंदबाजी में कुलदीप टाॅप 3 में बरकरार

टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो, इस लिस्ट में टाॅप 3 में कुलदीप यादव का नाम आता है। भारतीय चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप 714 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं। वहीं चौथे नंबर पर ईश सोढ़ी हैं जिनके 676 अंक हैं।

Ind vs Nz टी-20 : पिछली 10 सीरीज से कोई नहीं हरा पाया टीम इंडिया को

Ind vs Nz T20I : भारत को पहली बार टी-20 में किस टीम ने हराया था?

Cricket News inextlive from Cricket News Desk