कानपुर। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट शुरु होने में अब सिर्फ तीन दिन बाकी रह गए। 21 फरवरी को भारत और न्यूजीलैंड की टीमें वेलिंग्टन में पहला टेस्ट खेलेंगी। हालांकि इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयारी में जुट गई। वनडे सीरीज के बाद मिले 10 दिन के लंबे ब्रेक के बाद सभी खिलाड़ी मैदान का रुख करेंगे। इसमें कप्तान विराट कोहली भी शामिल हैं जो एक हफ्ते से पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रहे थे। मगर सोमवार को अनुष्का ने विराट को गुडबॉय बोल दिया। इससे जुड़ी एक पोस्ट अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है।

अनुष्का ने विराट को किया गुडबॉय

बॉलीवुड एक्ट्रेस और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का ने गुडबॉय कहते हुए एक पोस्ट की। इसमें उन्होंने अपनी और विराट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, 'आपको लगता है कि समय के साथ-साथ विदा लेना आसान हो जाता है, मगर ऐसा नहीं है।' इस पोस्ट से साफ जाहिर है कि अनुष्का को विराट से जुदाई बर्दाश्त नहीं हो रही। हालांकि वह मजबूर हैं क्योंकि भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरु होने जा रही और विराट कोहली को टीम इंडिया की ड्यूटी निभानी होगी। ऐसे में दोनों को एक-दूसरे से दूर रहना होगा।

वैलेंटाइन मनाने आईं थी अनुष्का

विराट कोहली न्यूजीलैंड में काफी लंबे समय से हैं, यह दौरा करीब डेढ़ महीने तक चलेगा। इस बीच वैलेंटाइन वीक भी पड़ा। जिसके लिए अनुष्का सीधे विराट के पास आ गई थी। विराट और अनुष्का ने न्यूजीलैंड में ही वैलेंटाइन सेलीब्रेट किया था। हालांकि सोशल मीडिया पर इनकी न्यूजीलैंड में मस्ती करते हुए तस्वीरें भी सामने आईं थी।

टेस्ट में बेस्ट की जंग

भारतीय टीम करीब डेढ़ महीने लंबे न्यूजीलैंड दौरे पर गई हुई है। जिसमें शुरुआत में विराट सेना ने पांच टी-20 खेले जिसमें सभी मुकाबले अपने नाम किए मगर बाद में तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबानों ने भारत का सफाया कर दिया। अब टेस्ट में बेस्ट की जंग होगी, जिसकी शुरुआत 21 फरवरी से हो रही। पहला मैच 21-25 फरवरी के बीच वेलिंग्टन में खेला जाएगा वहीं दूसरा मुकाबला 29 फरवरी से 4 मार्च के बीच क्राइस्टचर्च में होगा।

कीवियों के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम

इस टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में रहेगी। उनके अलावा मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्घिमान साहा, रिषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और ईशांत शर्मा को टीम में शामिल किया गया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk