वेलिंगटन (पीटीआई)। India vs New Zealand Test भारत के खिलाफ 21 फरवरी से शुरु हो रहे पहले टेस्ट के लिए सोमवार को न्यूजीलैंड टीम का एनाउंसमेंट हो गया। इस टेस्ट टीम में मुख्य कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की वापसी हुई है। बता दें बोल्ट भारत के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे। न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा जारी एक मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, हाल ही की श्रृंखला में भारत के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 6 फीट 8 इंच के विशालकाय तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को भी टेस्ट स्कॉड में शामिल किया गया है। इसके अलावा एकमात्र स्पिनर के रूप में गेंदबाज एजाज पटेल न्यूजीलैंड के साथ जुड़ेंगे।

चोट के चलते बाहर थे बोल्ट

न्यूजीलैंड की तरफ से बोल्ट की वापसी काफी बड़ा कदम है। एमसीजी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान बोल्ट चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से उनका दाहिना हाथ फ्रैक्चर हो गया था। ऐसे में बोल्ट भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे। न्यूजीलैंड के हेड कोच और मुख्य चयनकर्ता गैरी स्टीड ने कहा, "ट्रेंट का हमारे साथ वापस आना बहुत अच्छा है और हम ऊर्जा और अनुभव के लिए तत्पर हैं।' दूसरी ओर, जैमीसन को पहली बार प्री-सीरीज टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया में घायल लॉकी फर्ग्यूसन की जगह ली थी।

भारतीय मूल का स्पिनर टीम में

इस बार न्यूजीलैंड टेस्ट स्कॉड में ईश सोढ़ी को जगह नहीं मिली है। उनकी जगह मुंबई में जन्में एजाज पटेल को 13 सदस्यीय टीम में चुना गया। कोच का कहना है, "हम अजाज (पटेल) का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं जिन्होंने हमारे लिए विदेशों में शानदार प्रदर्शन किया है और न्यूजीलैंड की परिस्थितियों में उनका घरेलू रिकॉर्ड काबिलेतारीफ है।' इसके अलावा टेस्ट टीम में डेरिल और टॉम लैथम टीम की बल्लेबाजी मजबूत करते हैं।

रॉस टेलर रचने वाले हैं इतिहास

वेलिंगटन टेस्ट न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर के लिए खास होने वाला है। यह उनका 100 वां टेस्ट होगा, इसके साथ ही टेलर पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन मैक्कुलम, डैनियल विटोरी और स्टीफन फ्लेमिंग की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। यही नहीं टेलर तीन अंतर्राष्ट्रीय प्रारूपों में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर भी बन जाएंगे।

न्यूजीलैंड टेस्ट टीम:

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बाउल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, टिम साउथी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk