कानपुर। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 21 फरवरी से शुरु होगा। इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड इलेवन के साथ एक प्रैक्टिस मैच खेला। यह मुकाबला तीन दिन का था जिसकी शुरुआत 14 फरवरी को हुई थी। रविवार 16 फरवरी को यह टूर गेम ड्रॉ के साथ खत्म हुआ। इस मुकाबले में किसी टीम को जीत भले नही मिली, भारतीय बल्लेबाजों ने जबरदस्त पारी खेलकर बता दिया कि वह कीवियों के खिलाफ टेस्ट जंग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि पहली पारी में दो बल्लेबाजों को छोड़ सभी फ्लॉप रहे थे मगर सेकेंड इनिंग में इंडियन बैट्समैन ने बेहतरीन वापसी करते हुए तेजी से रन बनाए।

पंत की विस्फोटक पारी

दूसरी पारी में वैसे तो सबसे ज्यादा 81 रन मयंक अग्रवाल के बल्ले से निकले, मगर रिषभ पंत का विस्फोटक अर्धशतक भी चर्चा का विषय रहा। पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे। चूंकि सीमित ओवरों के खेल में वह बेंच पर बैठे रहे, ऐसे में पंत को खुद को कांफिडेंस चाहिए था। बस फिर क्या रविवार को न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ मैदान में उतरते ही पंत ने ताबड़तोड़ पारी खेली। भले ही यह प्रैक्टिस टेस्ट था मगर रिषभ टी-20 स्टाईल में बैटिंग कर रहे थे और उन्होंने 65 गेंदों में 70 रन बनाए।

लगाए लगातार दो छक्के

70 रन की तूफानी पारी में पंत ने कुल 4 चौके और 4 छक्के लगाए। इसमें दो छक्के तो लगातार मारे थे। दरअसल उस वक्त पंत के सामने स्पिनर ईश सोढ़ी थे। सोढ़ी की गेंद पर पंत ने लगातार दो छक्के मारे। हालांकि रिषभ शतक लगाने से चूक गए मगर उनकी यह अर्धशतकीय पारी भी कमाल की थी। पंत के अलावा भारत की तरफ से मयंक ने 81, शॉ ने 39 और साहा ने 30 रन की पारी खेली। भारत ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए थे। इसी के साथ यह मुकाबला ड्रा हो गया।

कीवियों के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम

इस टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में रहेगी। उनके अलावा मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्घिमान साहा, रिषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और ईशांत शर्मा को टीम में शामिल किया गया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk