कानपुर। रविवार को एशिया कप 2018 का सुपर फोर मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला गया। दुबई में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने शोएब मलिक की अर्धशतकीय पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 237 रन बनाए। भारत को ये मैच जीतने के लिए 238 रन बनाने थे जिसे टीम इंडिया ने 9 विकेट शेष रहते ही बना लिया। भारतीय टीम ने 39.3 ओवर में एक विकेट पर 238 रन बनाए। यह विकेटों के लिहाज से वनडे क्रिकेट में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है। आइए जानें इस जीत के हीरो कौन-कौन रहे...

एशिया कप : तो इसलिए भारत से हारा पाकिस्तान

1. शिखर धवन

टीम इंडिया के गब्बर कहे जाने वाले बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ खूब गरजा। ओपनिंग करने आए धवन ने 100 गेंदों में 114 रनों की पारी खेली। शुरुआत में धवन ने धीरे-धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ाया मगर एक बार जब वह क्रीज पर जम गए तो पाक गेंदबाजों की खूब पिटाई की। पाकिस्तान के नए गेंदबाज शाहीन अफरीदी को छक्का मारकर धवन ने अपने इरादे साफ जाहिर कर दिए थे। पहले विकेट के लिए गब्बर ने 210 रन की रिकॉर्डतोड़ पार्टनरशिप की। यही नहीं धवन एशिया कप 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

एशिया कप : तो इसलिए भारत से हारा पाकिस्तान

2. रोहित शर्मा

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे रोहित शर्मा को कप्तानी खूब जंच रही है। व न सिर्फ बल्ले से रन बरसा रहे बल्कि टीम को जीत भी दिला रहे। रविवार को भी पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने 111 रनों की पारी खेली। सबसे अच्छी बात रही कि वह ओपनिंग में आए और टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे। इस शतकीय पारी में रोहित ने 7 चौके और 4 छक्के मारे। धवन के बाद एशिया कप 2018 में सबसे ज्यादा रन रोहित के ही नाम हैं।

एशिया कप : तो इसलिए भारत से हारा पाकिस्तान

3. जसप्रीत बुमराह

दुनिया के सबसे बेहतरीन डेथ ओवर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पाक बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। पाकिस्तानी बल्लेबाजों की शुरुआत थोड़ी धीमी रही थी मगर बीच में शोएब मलिक (78) और सरफराज अहमद (44) ने पारी को संभाल लिया। पाकिस्तान के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक टीम को आगे ले जा रहे थे कि बुमराह ने उनको चलता किया। यही नहीं आखिरी ओवरों में बुमराह के यॉर्कर का जवाब किसी बल्लेबाज के पास नहीं था। एक वक्त पाक टीम 270 रन बनाने जा रही थी तो बुमराह की वजह से 250 तक न पहुंच पाई। इस पारी में बुमराह ने 29 रन देकर 2 विकेट लिए।

एशिया कप : तो इसलिए भारत से हारा पाकिस्तान

4. कुलदीप यादव

कलाई के जादूगर भारतीय चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने भी इस मैच में शानदार गेंदबाजी की। कुलदीप ने अपनी फिरकी में दो बड़े बल्लेबाजों को फंसाया। 31 रन पर खेल रहे फखर जमान जहां यादव की गेंद समझ नहीं पाए और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए वहीं खतरनाक दिख रहे पाक कप्तान सरफराज अहमद को 44 रन पर कुलदीप ने रोहित के हाथों कैच आउट करवाया। कुलदीप ने सिर्फ विकेट निकाले बल्कि रनों पर भी अंकुश लगाया। 10 ओवर में कुलदीप ने 41 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

एशिया कप : तो इसलिए भारत से हारा पाकिस्तान

5. युजवेंद्र चहल

भारतीय स्पिनर्स जोड़ी पाक बल्लेबाजों पर खूब हावी रही। कुलदीप के अलावा युजवेंद्र चहल ने भी अपनी जादुई गेंदबाजी से पाक बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। चहल ने मैच में दो अहम विकेट लिए। पाक ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक को चहल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। वहीं चहल का दूसरा शिकार आसिफ अली रहे जो ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे थे मगर चहल ने उन्हें अपनी फिरकी में फंसाया और 30 रन पर पवेलियन लौटा दिया।

40 सालों में पहली बार भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ दर्ज की सबसे बड़ी जीत

एशिया कप : भारत से हारा पाकिस्तान, जश्न में डूबा हिंदुस्तान

Cricket News inextlive from Cricket News Desk