कानपुर। डेविस कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर चली आ रही अटकलों पर आज विराम लग जाएगा। दोनों टीमें कजाखिस्तान के नूर सुल्तान स्टेडियम में एक-दूसरे के सामने होंगी। इससे पहले इस मैच के आयोजन को लेकर काफी विवाद रहा था। दरअसल भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था। बाद में इंटरनेशनल टेनिस संघ ने न्यूट्रूल वेन्यू चुनकर दोनों टीमें के बीच मैच करवाने का फैसला लिया।

दो दिन खेले जाएंगे मैच

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच रोमाचंक जंग दो दिन तक चलेगी। दरअसल दोनों टीमों के बीच पांच डेविस कप मैच खेले जाने हैं। चूंकि एक दिन में सभी मैच संभव नहीं, ऐसे में भारत-पाक फैंस को दो दिन तक रोचक भिड़ंत देखने को मिलेगी। ये मुकाबले 29 और 30 नवंबर को खेले जाएंगे। &

कहां खेला जाएगा मैच

भारत बनाम पाकिस्तान डेविस कप के मैच कजाखिस्तान के नूर सुल्तान में स्थित नेशनल टेनिस सेंटर में आयोजित होंगे।

कितने बजे शुरु होगा मुकाबला

दो राइवलरी टीमों के बीच होने वाला ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा।

किस चैनल पर आएगा मैच

डेविस कप 2019 का अफिशल ब्राॅडकास्टर बिन स्पोर्ट है। हालांकि भारत में ये मैच किस चैनल पर आएंगे, इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई। हाे सकता है ये मुकाबले डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव टेलिकाॅस्ट हों मगर इसका भी आधिकारिक एलान नहीं हुआ है।

ऑनलाइन देखने के लिए नहीं कोई प्लेटफाॅर्म

टीवी ब्राॅडकास्टर की तरह ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म पर भी भारत बनाम पाकिस्तान के मैच की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

इंडिया स्काॅड

साकेत माइनेनी, रामकुमार रामनाथन, जीवन नेदुन्झीयान, सुमित नागल, लिएंडर पेस।

कप्तान: रोहित राजपाल

पाकिस्तान स्काॅड

हुजैफा अब्दुल रहमान, अमजद हफीज, शोएब खान, यूसुफ खान, अहमद कामिल

कप्तान: मुहम्मद शोएब