कानपुर। India vs South Africa 1st ODI Dharamsala stadium Weather Report: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे आज धर्मशाला में खेला जाएगा। विराट कीवियों के खिलाफ हार को भुलकर एक नई शुरुआज करना चाहेंगे। अब टीम इंडिया ऐसा कर पाएगी या नहीं, यह तो कल के मैच में पता चलेगा, लेकिन बारिश और मौसम पहले वनडे मैच का सारा बिगाड़ सकते हैं। हालांकि यह बात भी यह काफी हद तक बारिश के देवता पर निर्भर करती है, लेकिन मौसम विभाग तो खराब मौसम के पक्‍के संकेत दे रहा है। accuweather.com के मुताबिक मौसम की जो भविष्यवाणी जारी हुई है। वो स्पष्ट रूप से बता रही है कि 12 मार्च को दिन के दौरान बारिश की संभावना लगभग 90 प्रतिशत है। यानि बारिश रोमांचक मैच का मजा पूरा किरकिरा कर सकती है। इस मौसम ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार गुरुवार शाम को मौसम ज्‍यादा खराब होने की उम्मीद है और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में 2-3 डिग्री तक की गिरावट भी आएगी।

पिछले मुकाबले में भी मौसम ने बिगाड़ा था खेल

बता दें कि पिछली बार जब ये दोनों टीमें ट्वेंटी 20 इंटरनेशनल (T20I) में पिछले साल मिड़ी थीं, तब भी पूरा मैच बिना एक भी बॉल फेंके रद्द कर दिया गया था। बता दें कि वर्तमान वनडे सीरीज में 3 मैच होने हैं। पहला गुरुवार को धर्मशाला में दूसरा और तीसरा वनडे लखनऊ (15 मार्च) और कोलकाता (18 मार्च) को होगा। सभी वनडे मैच दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरु होंगे।

किसमें कितना है दम

आपको याद दिला दें कि भारत न्यूजीलैंड में अपनी आखिरी एकदिवसीय श्रृंखला में 0-3 से हार का सामना करने के बाद इस सीरीज में आगे बढ़ रहा है, जबकि मेहमान टीम यानि साउथ अफ्रीका अपनी आखिरी घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद आत्मविश्वास से पूरी तरह भरी हुई है। यानि कॉन्फिडेंस के मामले में साउथ अफ्रीका भारत पर भारी है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk