कानपुर। India vs South Africa 1st ODI Pitch Report साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत गुरुवार से धर्मशाला में हो रही। विराट की अगुआई में टीम इंडिया अपना पहला मैच धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेलेगी। तीन मैचों की इस सीरीज में विराट चाहेंगे कि पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त बना लें। हालांकि यह इतना भी आसान नहीं है क्योंकि इस मैदान पर जीत-हार का फैसला टॉस पर भी निर्भर करता है। दरअसल धर्मशाला के इस मैदान की खासियत है कि यहां चेज करने वाली टीम अक्सर फायदे में रहती है। ऐसा रिकॉर्ड कहता है।

चार में तीन मैच बाद में बैटिंग करने वाले जीते

एचपीसीए स्टेडियम के पिछले रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इस मैदान में पहला वनडे मैच साल 2013 में खेला गया था। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, पिछले सात सालों में यहां कुल 4 वनडे खेले गए जिसमें तीन बार उस टीम को जीत मिली, जिसने बाद में बैटिंग की। इन तीन मैचों में भारत को सिर्फ एक बार जीत मिली जबकि एक-एक जीत इंग्लैंड और श्रीलंका को नसीब हुई। हालांकि एक बार भारत ने पहले खेलते हुए भी जीत हासिल की है। यह मैच 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था।

भारत का यहां ऐसा है रिकॉर्ड

टीम इंडिया का धर्मशाला में वनडे रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। भारत ने यहां कुल चार मैच खेले जिसमें दो में जीत और दो में हार मिली। पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ 2013 में खेला था जिसमें भारत 7 विकेट से हार गया था। इसके बाद 2014 में विंडीज को मात थी। वहीं 2016 में कीवियों को फिर 6 विकेट से हराया। भारत ने यहां आखिरी वनडे 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था जिसमें भारत सात विकेट से हार गया था।

सिर्फ एक बार बना है 300 प्लस स्कोर

धर्मशाला का एचपीसीए मैदान वनडे में हाई स्कोरिंग नहीं रहा है। यहां आज तक सिर्फ एक बार 300 प्लस स्कोर बना। यह स्कोर भारत ने ही 2014 में कैरेबियाई टीम के खिलाफ बनाया था। उस मुकाबले में भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 330 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद यहां सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम वेस्टइंडीज है जिसने 271 बनाए थे।

तीन बल्लेबाजों ने ही लगाया शतक

इस ग्राउंड पर वनडे में अभी तक सिर्फ तीन शतक ही लगे हैं और यह तीनों शतक अलग-अलग बैट्समैनों ने लगाए। इसमें विराट कोहली, इयान बेल और मार्लन सैमुअल्स का नाम शामिल है। हालांकि इसमें सबसे ज्यादा 127 रन कोहलर के बल्ले से निकले।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk