कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा। 2-6 अक्टूबर तक चलने चाले इस मुकाबले में भारत की स्थिति फिलहाल मजबूत है। भारत ने पहली पारी 502 रन पर घोषित की जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमानों ने तीन विकेट खोकर 39 रन बना लिए। भारत को इस मैच में मजबूती प्रदान की ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने। मयंक ने 215 रन की शानदार पारी खेली। बता दें यह उनका पहला टेस्ट शतक था जिसे उन्होंने दोहरे शतक में बदल दिया।

सिर्फ चार बल्लेबाज कर पाए ऐसा

भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सिर्फ चार बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने टेस्ट में शतक न लगाकर सीधे दोहरा शतक लगाया हो। मयंक भी अब उस एलीट लिस्ट में शामिल हो गए हैं। बता दें सचिन और कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी यह कारनामा नहीं कर सके। आइए जानें कौन-कौन है इस लिस्ट में शामिल..

india vs south africa 1st test : वो 4 भारतीय बल्लेबाज,जिन्होंने शतक से पहले ठोंका दोहरा शतक

मयंक अग्रवाल - 215 रन

इस लिस्ट में चौथा नाम मयंक अग्रवाल का जुड़ गया। कर्नाटक के इस ओपनर बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही सीरीज के पहले टेस्ट में यह कारनामा किया। विशाखापत्तनम में खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन मयंक ने 215 रन की पारी खेली।

india vs south africa 1st test : वो 4 भारतीय बल्लेबाज,जिन्होंने शतक से पहले ठोंका दोहरा शतक

करुण नायर - 303

भारत के दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज करुण नाॅयर मौजूदा समय में टीम इंडिया से बाहर हैं। इस बल्लेबाज ने ऐसा कारनामा किया था जिसे दूसरा नहीं कर पाया। करुण नाॅयर क्रिकेट इतिहास के इकलौते बल्लेबाज हैं जिसने पहले शतक को तिहरे शतक में बदला। नायर ने यह कारनामा साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। चेन्नई में हुए इस मुकाबले में नायर ने नाबाद 303 रन की पारी खेली थी।

india vs south africa 1st test : वो 4 भारतीय बल्लेबाज,जिन्होंने शतक से पहले ठोंका दोहरा शतक

विनोद कांबली - 224 रन

सचिन तेंदुलकर के खास दोस्त विनोद कांबली का करियर क्रिकेट के भगवान जितना लंबा तो नहीं चला, मगर कांबली ने जितने दिन क्रिकेट खेला। अपने नाम कई रिकाॅर्ड कर गए। ऐसा ही एक रिकाॅर्ड है पहली टेस्ट सेंचुरी को डबल सेंचुरी बनाने का। कांबली ने यह करिश्मा साल 1993 में किया था। उस वक्त इंग्लिश टीम भारत दौरे पर थी और सीरीज का एक मुकाबला मुंबई में खेला गया। अपने घर पर खेलते हुए कांबली ने 224 रन की रिकाॅर्डतोड़ पारी खेली थी।

india vs south africa 1st test : वो 4 भारतीय बल्लेबाज,जिन्होंने शतक से पहले ठोंका दोहरा शतक

दिलीप सरदेसाई - 200  रन

भारतीय क्रिकेट में पहले शतक को दोहरे शतक में तब्दील करने वाले पहले बल्लेबाज दिलीप सरदेसाई थी। भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज ने यह कारनामा साल 1965 में किया था। तब न्यूजीलैंड टीम टेस्ट सीरीज खेलने भारत आई थी और सरदेसाई ने मुंबई में नाबाद 200 रन की पारी खेलकर कीवियों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk