कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से हो रही। पहला मैच विशाखापत्तनम में 2-6 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। विराट सेना जब मैदान में उतरेगी तो उनके लिए प्रोटीज को हराना आसान नहीं होगा क्योंकि इतिहास कहता है साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को टेस्ट में जीत कम, हार ज्यादा मिली है। ऐसे में विराट कोहली को अगर यह सीरीज बचानी है तो मेहमानों को हर क्षेत्र में मात देनी होगी।

1992 में खेला था पहली बार

साल 1992 में साउथ अफ्रीकी टीम जब वनवास के बाद लौटी तो टीम का पहला मुकाबला भारत से हुआ। 1992 में भारतीय टीम मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में अफ्रीका दौरे पर गई थी जहां भारत ने पहला टेस्ट डरबन में खेला। भारत बनाम अफ्रीका के बीच यह पहला टेस्ट था जोकि ड्रा रहा था।

india vs south africa 1st test : अफ्रीका के खिलाफ जीत कम हारा ज्यादा,कोहली उठा सकते हैं इसका फायदा

चार साल लग गए पहली जीत में

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को पहली टेस्ट जीत हासिल करने में चार साल लग गए थे। 1992 में पहला टेस्ट खेलने के बाद 1996 में भारत को अफ्रीका के खिलाफ पहली टेस्ट जीत मिली थी। भारत को यह जीत अपने घर पर मिली थी। ये मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया, उस वक्त भारतीय टीम की कमान सचिन तेंदुलकर के हाथों में थी। इस मैच में जवागल श्रीनाथ की तूफानी गेंदबाजी की बदौलत भारत को 64 रन से जीत मिली।

कुल 36 टेस्ट मैच खेले गए

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 36 टेस्ट मैच खेले गए जिसमें भारत को 11 मैचों में जीत मिली वहीं 15 में हार। जबकि 10 मैच ड्रा रहे। दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट आंकड़े विराट कोहली को थोड़ा परेशान जरूर कर सकते हैं मगर कोहली इस समय जिस फाॅर्म में हैं। वह चाहेंगे कि भारत के खाते में जीत के आंकड़े बदल सकें।

india vs south africa 1st test : अफ्रीका के खिलाफ जीत कम हारा ज्यादा,कोहली उठा सकते हैं इसका फायदा

कोहली ने जीते हैं चार टेस्ट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने अब तक कुल सात टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। जिसमें विराट को चार मैचों में जीत मिली वहीं दो में हार और एक टेस्ट ड्राॅ रहा। हालांकि भारत में विराट का प्रोटीज के खिलाफ अजेय टेस्ट रिकाॅर्ड है। भारतीय जमीं पर कोहली ने अफ्रीका के खिलाफ चार टेस्ट खेले हैं जिसमें तीन में जीत दर्ज की और एक ड्रा रहा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk