कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम के वीडीसीए क्रिकेट मैदान में खेला जा रहा। 2-6 अक्टूबर तक चलने वाले इस मैच में तीसरे दिन भारतीय स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने एक विश्व रिकाॅर्ड बना दिया। साउथ अफ्रीका की पहली पारी में दो विकेट झटककर जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए। इसी के साथ वह इस मुकाम पर सबसे तेजी से पहुंचने वाले लेफ्टी गेंदबाज हो गए हैं।

ravindra jadeja story : शेर के साथ सेल्फी खींचने पर भरा था 20 हजार रुपये जुर्माना,जानवरों से हैं बहुत प्यार

क्रिकेट जगत में रवींद्र जडेजा को 'सर जेडजा' के नाम से जाना जाता है। हालांकि ये नाम उन्हें सोशल मीडिया के जरिए मिला। इसकी वजह है कि जडेजा ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड कुछ न कुछ गजब करते रहते हैं। क्रिकेट से इतर जडेजा की निजी जिंदगी की बात करें तो इस खिलाड़ी को जानवरों से बहुत प्यार है खासतौर से घोड़ों के साथ जडेजा की एक अलग ही दोस्ती है।

ravindra jadeja story : शेर के साथ सेल्फी खींचने पर भरा था 20 हजार रुपये जुर्माना,जानवरों से हैं बहुत प्यार

राजपूत होने के कारण जडेजा को घुड़सवारी करना बहुत पसंद है। यही नहीं एक बार इंटरव्यू में जडेजा ने खुलासा भी किया था अगर वो क्रिकेटर न होते तो घुड़सवार होते।

ravindra jadeja story : शेर के साथ सेल्फी खींचने पर भरा था 20 हजार रुपये जुर्माना,जानवरों से हैं बहुत प्यार

जडेजा के पास कई घोड़े हैं। गृहनगर जामनगर में जडेजा क्रिकेट से फुर्सत मिलते ही अपने फाॅर्म हाउस चले जाते हैं जहां घोड़ों के साथ वक्त बिताते हैं। जडेजा की घुड़सवारी करते हुए कई तस्वीरें भी सामने आई हैं।

ravindra jadeja story : शेर के साथ सेल्फी खींचने पर भरा था 20 हजार रुपये जुर्माना,जानवरों से हैं बहुत प्यार

घोड़ों के अलावा सर जडेजा को शेरों से भी प्यार है। सोशल मीडिया पर जडेजा की सेल्फी विथ लाॅयन भी देखने को मिल जाएगी, हालांकि जानवरों के प्रति इस लगाव के चलते एक बार उनको जुर्माना भी भरना पड़ा।

ravindra jadeja story : शेर के साथ सेल्फी खींचने पर भरा था 20 हजार रुपये जुर्माना,जानवरों से हैं बहुत प्यार

दरअसल दो साल पहले जडेजा अपनी पत्नी रीवा के साथ गिर वाइल्डलाइफ सेंचुरी गए थे, जहां उन्होंने शेर के साथ सेल्फी खींची थी। इस तरह की तस्वीरें कानूनन खींचना मना है। ऐसे में गुजरात फाॅरेस्ट डिपार्टमेंट ने जडेजा को नोटिस भेजा जिसके बाद इस क्रिकेटर को जुर्माने के तौर पर 20 हजार रुपये देने पड़े।

ravindra jadeja story : शेर के साथ सेल्फी खींचने पर भरा था 20 हजार रुपये जुर्माना,जानवरों से हैं बहुत प्यार

Cricket News inextlive from Cricket News Desk