कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत बुधवार से हो रही। पहला टेस्ट 2-6 अक्टूबर के बीच विशाखापत्तनम के वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टेस्ट में आखिर में कौन बाजी मारेगा, यह तो वक्त बताएगा मगर मेहमान टीम का भारत में टेस्ट रिकाॅर्ड देखें तो कुछ ज्यादा बेहतर नहीं है। साउथ अफ्रीकी टीम को भारत में आखिरी टेस्ट जीत तब मिली थी जब विराट कोहली ने टेस्ट डेब्यू भी नहीं किया था।

2010 में जीते थे आखिरी बार

साउथ अफ्रीका ने भारत में आखिरी बार 2010 में कोई टेस्ट मैच जीता था। उस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम में विराट कोहली भी नहीं थे। दरअसल कोहली ने साल 2011 में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था। इसके ठीक एक साल पहले ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में प्रोटीज ने भारत को उनके घर पर मात दी थी।


नागपुर में भारत हारा था पारी के अंतर से
साल 2010 में साउथ अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर आई थी। सीरीज का पहला टेस्ट नागपुर में खेला गया। उस वक्त भारतीय टीम की कमान भारत के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी के हाथों में थी मगर माही भी भारत को इस हार से नहीं बचा पाए थे। अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 558 रन बनाए जवाब में भारतीय टीम दोनों पारियों में मिलाकर इतने रन नहीं बना पाई और प्रोटीज ने ये मैच पारी और 6 रन के अंतर से जीत लिया।

भारत में कुल 16 मैच खेले

साउथ अफ्रीका ने भारत में भारत के खिलाफ कुल 16 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें आठ में उन्हें हार मिली वहीं पांच मैच प्रोटीज के नाम रहे। जबकि तीन मैच ड्रा पर खत्म हुए।

कोहली ने जीते हैं चार टेस्ट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने अब तक कुल सात टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। जिसमें विराट को चार मैचों में जीत मिली वहीं दो में हार और एक टेस्ट ड्राॅ रहा। हालांकि भारत में विराट का प्रोटीज के खिलाफ अजेय टेस्ट रिकाॅर्ड है। भारतीय जमीं पर कोहली ने अफ्रीका के खिलाफ चार टेस्ट खेले हैं जिसमें तीन में जीत दर्ज की और एक ड्रा रहा।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk