कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को मोहाली में खेला जाएगा। पहला मैच बारिश में धुलने के बाद विराट सेना दूसरी जंग के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। ये वही मैदान है जहां भारत को टी-20 में कोई भी टीम नहीं हरा पाई है। ऐसे में मेहमान साउथ अफ्रीका के लिए भारत को हरा पाना आसान न होगा।

भारत का अजेय रिकाॅर्ड

मोहाली के इस मैदान में टीम इंडिया ने कुल दो टी-20 मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की। पहला मैच 2009 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था जिसमें मेजबान भारत को 6 विकेट से जीत मिली थी। वहीं दूसरी बार 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने फिर से 6 विकेट से वो मुकाबला जीता था। यानी कि भारत ने यहां दो मैच जीते हैं हर बार 6 विकेट से जीत दर्ज की।

ind vs sa t20i : दुनिया की कोई भी टीम भारत को नहीं हरा पाई मोहाली में

हाईएस्ट स्कोर है 211 रन

मोहाली में भारत का हाईएस्ट टी-20 स्कोर 211 रन है। ये रन भारत ने श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे। मेहमान टीम ने इंडिया को जीत के लिए 207 रन का टारगेट दिया था तब भारत ने चार विकेट खोकर 211 रन बना दिए थे। इस मैच में युवराज और सहवाग ने विस्फोटक पारी खेली थी।

विराट कोहली ने खेली सबसे बड़ी पारी

इस मैदान पर अब तक किसी खिलाड़ी ने सेंचुरी नहीं लगाई है। सबसे हाईएस्ट स्कोर 82 रन है जिसे विराट कोहली ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। इस मैच में कंगारुओं ने भारत को जीत के लिए 161 रन का लक्ष्य दिया था और भारत ने चार विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया था।

टीम इंडिया की इस खिलाड़ी से मैच फिक्स करने को कहा गया, BCCI से की शिकायत

धोनी हैं सबसे सफल कप्तान

मोहाली का टी-20 रिकाॅर्ड देखें तो यहां सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी ही हैं। माही ने दो मैचों में कप्तानी की और दोनों मुकाबले जीते। बता दें विराट कोहली पहली बार इस मैदान में कप्तानी करने जा रहे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk