कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को मोहाली में खेला गया। इस मैच में भारत को 7 विकेट से जीत मिली। इसी के साथ विराट सेना ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की इस जीत में कई भारतीय खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा। साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत में विराट कोहली ने न सिर्फ 72 रन की पारी खेली साथ ही रोहित का वर्ल्ड रिकाॅर्ड भी तोड़ दिया।

विराट कोहली बने टी-20 के बादशाह

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 में मैदान में उतरते ही रोहित और विराट के बीच रनों की रेस लगी। मोहाली मैच से पहले टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड रोहित शर्मा के नाम था। मगर अब विराट अपने साथी खिलाड़ी से आगे निकल गए।हिटमैन के नाम 97 मैचों में 2434 रन दर्ज हैं, जबकि विराट कोहली उनसे सात रन आगे हैं। कोहली के नाम 71 मैचों में 2441 रन दर्ज हैं और वह अब टी-20 के नए किंग बन गए हैं।

ind vs sa 2nd t20i : रोहित को पछाड़ कोहली बने टी-20 के बादशाह,बनाए ये रिकाॅर्ड

चौकों के सरताज हैं कोहली

विराट और रोहित के बीच सबसे ज्यादा चौके लगाने की भी रेस लगी है। अभी टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके विराट कोहली के नाम हैं। विराट 235 चौके लगाकर पहले नंबर पर हैं। वहीं रोहित की बात करें तो हिटमैन के नाम 215 चौके दर्ज हैं, रोहित को विराट का रिकाॅर्ड तोड़ने के लिए बस 16 चौके और लगाने होंगे।

पचासा लगाने में भी विराट आगे

विराट-रोहित के बीच सिर्फ रनों की रेस नहीं चल रही बल्कि दोनों खिलाड़ी हाॅफसेंचुरी बनाने में भी एक-दूसरे का टक्कर दे रहे है। दरअसल टी-20 इंटरनेशनल में विराट के नाम 22 हाॅफसेंचुरी हैं और रोहित ने 17 अर्धशतक लगाए हैं। मगर प्रोटीज के खिलाफ तीन मैचों में जिसने भी ज्यादा अर्धशतक लगा दिए, वह बाजी मार लेगा। वैसे आपको बता दें रोहित के नाम टी-20 में चार शतक दर्ज हैं और ऐसा करने वाले वह दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं वहीं विराट को आज तक पहले टी-20 शतक का इंतजार है।

ये है भारत बनाम साउथ अफ्रीकी सीरीज

वर्ल्डकप के बाद साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम की यह पहली सीरीज है वहीं भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज को वनडे, टी-20 और टेस्ट में मात दी है। ऐसे में विराट सेना का कांफिडेंस काफी हाई होगा। भारत मेहमानों के खिलाफ पहला टी-20 रविवार को धर्मशाला में खेलेगी। इसके बाद दूसरा मैच 18 सितंबर को मोहाली में होगा वहीं तीसरा मैच बंगलुरु में 22 सितंबर को खेला जाएगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk