कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत ने 7 विकेट से जीत लिया। बुधवार को मोहाली में खेले गए इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टाॅस जीतकर मेहमानों को पहले बैटिंग का न्यौता दिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डी काॅक और हेंड्रिक्स की जोड़ी मैदान में ओपनिंग करने आई। हेंड्रिक्स तो 6 रन बनाकर दीपक चाहर का शिकार बने मगर कप्तान क्विंटन ने एक छोर संभाले रखा। डी काॅक ने डेब्यू मैच खेल रहे बावूमा के साथ मिलकर एक अर्धशतकीय साझेदारी की। इस बीच अफ्रीकी कप्तान ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया।

काम नहीं आया क्विंटन डी काॅक का अर्धशतक

शुरुआती 10 ओवरों में साउथ अफ्रीका ने शानदार बैटिंग की। क्विंटन डी काॅक और बावूमा रनों की रफ्तार बढ़ा ही रहे थे कि नवदीप सैनी की गेंद पर विराट कोहली ने डी काॅक का बेहतरीन कैच पकड़कर उन्हें 52 रन पर पवेलियन भेज दिया। अफ्रीकी कप्तान के आउट होने के बाद रनों पर विराम सा लग गया। हालांकि बावूमा एक छोर संभाल कर स्कोर बोर्ड आगे बढ़ा रहे थे कि दीपक चाहर ने 49 रन के निजी स्कोर पर बावूमा को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराकर बाहर का रास्ता दिखाया। इसके बाद बैटिंग करने आए वान डर डुसें कुछ खास नहीं कर पाए और एक रन पर आउट हो गए। अंत में मिलर और प्रिटोरियस ने कुछ अच्छे शाॅट लगाकर टीम का स्कोर 149 तक पहुंचाया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा दो विकेट दीपक चाहर को मिले वहीं नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला।

कोहली ने खेली विनिंग पारी

150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत को पहला झटका हिटमैन रोहित शर्मा के रूप में लगा। रोहित ने लगातार दो छक्के मारे मगर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इसके बाद क्रीज पर उतरे भारतीस कप्तान विराट कोहली अंत तक डटे रहे। कोहली ने धवन के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी कर भारत की जीत की नींव रख दी। इस बीच गब्बर 40 रन बनाकर तबरेज शम्सी का शिकार बने मगर विराट का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा था। पंत 4 रन बनाकर आउट हुए फिर अंत में विराट नाबाद 72 रन और श्रेयस अय्यर 16 रन की बदौलत भारत ने एक ओवर शेष रहते टारगेट हासिल कर लिया। इसी के साथ भारत ने सात विकेट से मैच जीत लिया। विराट कोहली को बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत मैन ऑफ द मैच चुना गया।

अपने घर पर भारत की पहली जीत

सात विकेट से मोहाली टी-20 जीतते ही कप्तान विराट कोहली ने इतिहास रच दिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की अपने घर पर यह पहली टी-20 जीत है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले हुए थे जिसमें भारत को हार मिली थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk