कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज मोहाली के पीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला मैच बारिश में धुलने के बाद भारतीय फैंस को मोहाली में एक रोमांचक मैच देखने की उम्मीद है। खासतौर से क्रिकेट फैंस को हिटमैन रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें होंगी। भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित इस समय जबरदस्त फार्म में हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका टी-20 रिकाॅर्ड देखें तो आपको काफी हैरानी होगी।

हर चौथी गेंद बाउंड्री पर

क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, रोहित साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में औसतन हर चौथी गेंद बाउंड्री पर पहुुंचा देते हैं। दाएं हाथ के ओपनर रोहित ने कीवियों के खिलाफ कुल 341 रन बनाए हैं जिसके लिए उन्होंने 250 गेंदें खेली हैं जिसमें 39 चौके और 12 छक्के शामिल हैं। इस लिहाज से देखें तो औसतन हर चौथी गेंद पर रोहित या तो छक्का लगाते हैं या चौका जड़ते हैं। बता दें रोहित ने प्रोटरीज के अगेंस्ट एक सेंचुरी और दो हाॅफसेंचुरी भी लगाई है। रोहित का साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाईएस्ट टी-20 स्कोर 106 रन है।

ind vs sa 2nd t20i : साउथ अफ्रीका के खिलाफ हर चौथी गेंद बाउंड्री पर पहुंचा देते हैं रोहित शर्मा

बने टी-20 के बादशाह

रोहित दुनिया में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। रोहित के नाम अब 88 पारियों में 2422 रन दर्ज हैं। इतने रन आज तक किसी बल्लेबाज ने नहीं बनाए। टी-20 इंटरनेशनल में रोहित का सफर 2007 में शुरु हुआ था। करियर के शुरुअाती दिनों में रोहित के रनों की रफ्तार काफी धीमी थी। मगर पिछले कुछ सालों से रोहित ने जो लय पकड़ी है, उससे बड़े-बड़े रिकाॅर्ड पीछे छूटते जा रहे। टी-20 इंटरनेशनल मैचों में रोहित को सबसे ज्यादा रन बनाने में 12 साल लग गए।

Ind vs SA 2nd T20I : मोहाली में आज होगा दूसरा टी-20, घर पर भारत को पहली जीत का इंतजार

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

रोहित टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। यही नहीं इस फाॅर्मेट में 100 से ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित के नाम अब 107 सिक्स दर्ज हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk