कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज मोहाली में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला गया था जोकि बारिश के चलते रद हो गया। अब टीम इंडिया 18 सितंबर यानी बुधवार को मोहाली के पीसीए क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका से सामना करेगी। टी-20 क्रिकेट इतिहास में 18 तारीख भारतीय टीम के लिए काफी लकी रही है। इस तारीख को भारत ने आज तक कुल 3 मुकाबले खेले जिसमें दो में जीत मिली और एक में हार...

पहली बार खेला था 2016 में

पिछले 13 सालों से टी-20 क्रिकेट खेल रही टीम इंडिया ने पहली बार 2016 में 18 तारीख को कोई टी-20 मैच खेला था। ये मैच भारत बनाम जिंबाब्वे के बीच खेला गया था। तब एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने जिंबाब्वे गई थी और सीरीज का पहला मैच 18 जून 2016 को हरारे में खेला गया। इस मैच में मेजबान टीम ने पहले खेलते हुए छह विकेट पर 170 रन बनाए जवाब में भारतीय टीम दो रन पीछे रह गई और भारत को मैच हारना पड़ा।

ind vs sa 2nd t20i : 18 तारीख को टीम इंडिया खेलती है टी-20,तो क्या निकलता है रिजल्ट

2018 में खेला दूसरी बार

18 तारीख को भारत ने दूसरा टी-20 मैच 2018 में खेला था। ये मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ था। तब विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया अफ्रीका दौरे पर गई थी। टी-20 सीरीज का पहला मैच जोहांसबर्ग में 18 फरवरी 2018 को खेला गया। भारत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए जवाब में अफ्रीकी टीम 175 रन ही बना सकी और भारत ने ये मुकाबला 28 रनों से जीत लिया।

2018 में ही खेला था तीसरी बार

18 तारीख को भारत ने तीसरा और आखिरी मुकाबला 2018 में निदाहास ट्राॅफी का फाइनल मैच खेला था। कोलंबो में खेले गए इस मुकाबले में 18 मार्च को भारत का सामना बांग्लादेश से हुआ जिसमें टीम इंडिया को 4 विकेट से जीत मिली थी। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 166 रन बनाए। जवाब में भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 168 रन बना दिए और 4 विकेट से मुकाबला जीत लिया।

Ind vs SA 2nd T20I : साउथ अफ्रीका के खिलाफ हर चौथी गेंद बाउंड्री पर पहुंचा देते हैं रोहित शर्मा

इस बार 18 तारीख को साउथ अफी्रका से भिड़ंत

टी-20 क्रिकेट में 18 तारीख टीम इंडिया के लिए लकी रही है। एक मैच को छोड़ दें तो बाकी में भारत को जीत मिली। ऐसे में बुधवार को मोहाली में टीम इंडिया जब साउथ अफ्रीका का सामना करेगी तो फैंस चाहेंगे कि 18 का लकी फैक्टर भारत के लिए फिर बेहतर साबित हो और भारत प्रोटीज के खिलाफ घर पर पहली टी-20 जीत दर्ज करे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk