कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को मोहाली में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला गया जोकि बारिश के चलते रद हो गया था। अब बुधवार को दोनों टीमें मोहाली के पीसीए क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 की जंग लड़ने मैदान में उतरेंगी। भारत और साउथ अफ्रीका का टी-20 रिकाॅर्ड देखें तो दोनों टीमें टी-20 में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टाॅप 3 टीमों में शुमार हैं।

ये हैं सबसे ज्यादा टी-20 जीतने वाली टाॅप 5 टीमें -

पाकिस्तान

क्रिकेट के इस छोटे फाॅर्मेट की सबसे सफल टीम पाकिस्तान है। पाकिस्तान ने अभी तक कुल 143 टी-20 मैच खेले हैं और यह किसी भी टीम द्वारा खेले गए सबसे अधिक मैच हैं। इनमें से 90 मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली जबकि 50 मैच हार गए। दुनिया भी बाकी टीमें पाकिस्तान के आसपास भी नहीं हैं।

ind vs sa 2nd t20i : सबसे ज्यादा टी-20 जीतने वाली 5 टीमें,भारत दूसरे पर तो अफ्रीका उससे नीचे

भारत

इस लिस्ट में दूसरा नाम भारत का है। पाकिस्तान के बाद भारत सबसे ज्यादा टी-20 जीतने वाली दूसरी टीम है। टीम इंडिया ने पहला मैच साल 2006 में खेला था। तब से लेकर अब तक भारत ने कुल 118 मैच खेले जिसमें 73 मैच जीते वहीं 41 मैचों में हार मिली।

साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। अफ्रीकी टीम ने 2005 से लेकर 2019 तक 113 मैच खेले जिसमें 67 मैचों में भारत को जीत मिली। जबकि 44 मैचों में हार झेलनी पड़ी।

ऑस्ट्रेलिया

दुनिया की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीमों में शुमार ऑस्ट्रेलिया इस लिस्ट में चौथे पायदान पर है। कंगारुओं ने 116 मैच खेलकर 60 मैच जीते वहीं 52 मैचों में उन्हें करारी हार मिली।

न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने कुल 121 मैच खेले हैं जिसमें 59 मैचों में उन्हेें जीत मिली तो 54 मैचों में हार।

टीमजीत
पाकिस्तान90
भारत73
साउथ अफ्रीका67
ऑस्ट्रेलिया60
न्यूजीलैंड59

Cricket News inextlive from Cricket News Desk