रांची (पीटीआई)। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार से रांची में खेला जाएगा। यहां की पिच स्पिनर्स की काफी मददगार होती है। ऐसे में उम्मीद थी कि अंतिम ग्यारह में कप्तान विराट कोहली कुलदीप यादव के रूप में एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ मैदान में उतरेंगे। मगर मैच से ऐन वक्त पर कुलदीप चोटिल हो गए हैं। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के कंधे में चोट आई है जिसके चलते वह तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए। उनकी जगह शाहबाज नदीम को टीम में शामिल किया गया है।

झारखंड के स्टार स्पिनर हैं नदीम

लेफ्ट ऑर्म स्पिनर शाहजाब नदीम को घरेलू क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी का ईनाम मिला है। नदीम झारखंड के लिए खेलते हैं और इंडिया ए के लिए भी उनका परफाॅर्मेंस काबिलेतारीफ था। नदीम ने झारखंड की तरफ से लगातार दो सीजन में 50 से ज्यादा विकेट लिए हैं। 30 साल के इस गेंदबाज ने अभी तक 110 फर्स्ट क्लाॅस मैच खेले हैं जिसमें 424 विकेट अपने नाम कर चुके। यही नहीं 19 बार उन्होंने पांच विकेट लेने का कारनामा किया वहीं पांच बार 10 विकेट लिया है।

2018 में नहीं मिला पाया था खेलने का मौका

टीम इंडिया के चीफ सलेक्टर एमएसके प्रसाद ने बीसीसीआई प्रेस रिलीज में कहा, 'नदीम को भारतीय टीम में इसलिए शामिल किया जा रहा क्योंकि शुक्रवार को कुलदीप ने अपने कंधे के दर्द की शिकायत की थी। जिसके चलते उनकी जगह नदीम भारतीय टीम में आ गए।' बता दें साल 2018 में नदीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था मगर उन्होंने कोई मैच नहीं खेला।

स्पिनर्स की होगी मददगार

रांची के जेएससीए क्रिकेट मैदान की पिच स्पिनर्स की मददगार होगी। इस बात को अफ्रीकी कप्तान फाॅफ डु प्लेसिस भी मनाते हैं। मैच से पहले प्रोटीज कप्तान ने कहा था कि, रांची की पिच में काफी टर्न होगा। इसके बावजूद हम चाहेंगे कि पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा कर सके। डुप्लेसी का कहना है वह पिछली टेस्ट पारियों में 50-60 रन बनाते आए हैं मगर इससे टेस्ट मैच नहीं जीता जाता। हमें बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा जैसा टीम इंडिया करती है।

यहां स्पिनर्स ने चटकाए थे 15 विकेट

रांची के इस मैदान में अभी तक सिर्फ एक टेस्ट मैच हुआ है जोकि 2017 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। यह मैच वैसे तो ड्रा रहा था मगर मैच के दौरान गिरे कुल 24 विकेट में से 15 विकेट तो स्पिनर्स ने चटकाए थे। भारत की तरफ से जडेजा-अश्विन की जोड़ी ने 10 विकेट अपने नाम किए थे वहीं कंगारु फिरकी गेंदबाजों ने पांच विकेट हासिल किए। बता दें इस मैच में भारत ने सिर्फ एक पारी खेली थी, जिसमें टीम इंडिया ने 603 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk