रांची (पीटीआई)। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार डबल सेंचुरी लगाकर कई रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिए। रोहित का यह पहला टेस्ट दोहरा शतक है। इस एक पारी के साथ ही हिटमैन ने सालों पुराने डाॅन ब्रैडमैन के रिकाॅर्ड को भी चकनाचूर कर दिया। रोहित अब घर में कम से कम 10 पारियों में सबसे ज्यादा टेस्ट औसत रखने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

india vs south africa 3rd test: 99 की औसत से रन बना रहे रोहित,ब्रैडमैन का 71 साल पुराना रिकाॅर्ड टूटा

ब्रैडमैन छूट गए पीछे

दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज रोहित इस समय टेस्ट में घरेलू जमीं पर 99.84 की औसत से रन बना रहे हैं। इस दौरान रोहित ने कुल 18 पारियां खेलीं जिसमें वह 1298 रन बना चुके हैं। इसी के साथ रोहित ने 71 साल पुराने डाॅन ब्रैडमैन के हाईएस्ट एवरेज वाले रिकाॅर्ड को पीछे छोड़ दिया। बता दें ब्रैडमैन ने 50 पारियों में 98.22 की औसत से 4322 रन बनाए थे।

ऐसा कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय

रोहित के रांची में डबल सेंचुरी लगाते ही एक और अनोखा रिकाॅर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया। रोहित अब तीसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने वनडे और टेस्ट दोनों में डबल सेंचुरी लगाई है। हिटमैन के अलावा ये कारनामा सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने किया था।

india vs south africa 3rd test: 99 की औसत से रन बना रहे रोहित,ब्रैडमैन का 71 साल पुराना रिकाॅर्ड टूटा

इस सीरीज में बना चुके हैं 529 रन

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज में रोहित अब तक 529 रन बना चुके हैं। रोहित ने इससे पहले विशाखापत्तनम टेस्ट में दोनों पारियों में शतक लगाया था। पहली पारी में रोहित ने तब 176 रन बनाए थे वहीं दूसरी इनिंग में उनके बल्ले से 127 रन निकले थे। इसके बाद पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में रोहित को सिर्फ एक पारी खेलने को मिली मगर उसमें कुछ खास नहीं कर पाए। अब रांची में जब सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट खेला जा रहा तब रोहित ने 212 रन ठोंककर प्रोटीज गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk