31 रन पर पारी ख्तम

मैच के तीसरे दिन भी ईशांत और जहीर का कहर जारी रहा. 213 रनों से आगे खेलना शुरु करने उतरी अफ्रीकी टीम 244 रनों पर ही सिमट गई. इंडियन टीम को 36 रनों की बढ़त मिली है. फिलेंडर ने शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बैटिंग करते हुए (59) रनों की पारी खेली. तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीकी की पारी को आगे बढ़ाने उतरी फाफ डु प्लेसिस और फिलेंडर की जोड़ी जल्द ही टूट गई. डु प्लेसिस अपने स्कोर में मात्र 2 रन ही जोड़ पाए और (20) रन बनाकर चलते बने. इन दोनो के विकेट बेहतरीन फॉर्म में वापसी करने वाले जहीर खान ने लिए. इनके जाने के बाद पुछल्ले बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं पाए और जल्दी- जल्दी पवेलियन को लौट गए.

बॉलर्स का मैच

मैच के तीसरा दिन भी बॉलर्स के ही नाम रहा. शानदार गेंदबाजी करते हुए जहीर और ईशांत ने चार- चार विकेट मिले और दो विकेट शमी को मिले. मेज़बान टीम का पहला विकेट पीटरसन की शक़्ल में गिरा. उन्हें ईशांत शर्मा ने एलबीडब्ल्यू बोल्ड किया. पीटरसन ने 21 रन बनाए और पहले विकेट के नुक़सान पर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर महज 37 रन था. इसके बाद अमला और कैलिस ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन एक बार फिर ईशांत शर्मा ने अपनी धारदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया और अमला को क्लीन बोल्ड कर दिया. अमला 36 रन ही बना सके. इस समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 130 रन था और ईशांत शर्मा ओवर कर रहे थे. अगली ही गेंद में ईशांत शर्मा ने कैलिस का भी विकेट चटका दिया जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे. कैलिस के बाद स्मिथ ज़हीर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. उन्होंने 68 रन बनाए.

live score जान देखने के लिए किल्क करें

कोई नहीं टिका कप्तान के बिना

स्मिथ के बाद ड्यूमिनी भी दो रन बनाकर पवैलियन लौट गए. उन्हें मोहम्मद शमी ने विजय के हाथों कैच आउट कराया. ड्यूमिनी के बाद एबी डिवीलियर्स भी मोहम्मद शमी की गेंद का शिकार बने और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. डूप्लेसिस 17 और फ़िलैंडर 48 रन बनाकर पिच पर डटे रहे लेकिन खेल का वक्त ख़त्म हो गया. इस तरह, पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका छह विकेट खोकर केवल 213 रन ही बना सकी.

कोहली हिट, टीम इंडिया फ्लॉप

विराट कोहली(119) और रहाने(47) को छोड़ दें तो पूरी टीम ने मिलकर मात्र 114 रनों का योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीकी बॉलर्स एक बार फिर टीम इंडिया पर हावी दिखे. फिलेंडर और मोर्केल ने तूफानी गेंदबाजी की. फिलेंडर ने चार विकेट झटके, वहीं मोर्केल ने तीन विकेट लिए. स्टेन और कैलिस को एक-एक विकेट मिला.

Hindi news from Sports news desk, inextlive

Cricket News inextlive from Cricket News Desk