अब होगा कड़ा मुकाबला

इन 6 मैचों की इस सीरीज में उनका सामना दुनिया की नंबर वन टीम से होगा। वनडे मैचों में भारत का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा नहीं है। हालांकि रैंकिंग में टीम इंडिया भी दक्षिण अफ्रीका से मात्र एक अंक पीछे है और रेटिंग में दूसरे पायदान पर है। लेकिन अपने खराब रिकॉर्ड के चलते विराट एंड कंपनी के लिये यह वनडे सीरीज आसान नहीं होगी।

विराट एंड कंपनी के पास इतिहास रचने का मौका

अभी तक भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में कभी भी वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है। दोनों टीमों के बीच दक्षिण अफ्रीका में चार वनडे सीरीज हुई हैं जिनमें चारो बार मेजबान ने बाजी मारी है। अगर विराट सेना इस बार वनडे सीरीज जीत ले तो यह टीम इतिहास रच देगी। अब तक हुई चार वनडे सीरीज में तीन में तो दक्षिण अफ्रीका ने आसानी से जीत ली थी लेकिन 2010-11 के दौरे पर मेजबानों को कड़ा संघर्ष करना पड़ा था मेजाबान टीम ने आखिरी मैच में जीत दर्ज करने के बाद सीरीज बमुश्मिकल से 3-2 से जीती थी।

भारत के लिये कुछ ऐसी रही है अबतक दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज

1992-93 : विजेता दक्षिण अफ्रीका 5-2 (7)

2006-07 : विजेता दक्षिण अफ्रीका 4-0 (5)

2010-11 : विजेता दक्षिण अफ्रीका 3-2 (5)

2013-14 : विजेता दक्षिण अफ्रीका 2-0 (3)

आंकड़ों में भारत पर भारी है दक्षिण अफ्रीका

अब तक दोनों देशों की टीमों के बीच वनडे मैचों में कुल 77 बार मुकाबले हुए हैं जिनमें से दक्षिण अफ्रीका ने 45 मैचों में भारत को शिकस्त दी है। और भारत मात्र 29 मैचों में ही जीत का स्वाद मिल पाया है। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों के परिणाम नहीं आए हैं। वहीं अफ्रीकी धरती की बात करें तो भारत ने यहां 28 मैच खेले जिसमें उन्हें 21 में हार मिली जबकि 5 मैच उनके पक्ष में रहे। वहीं 2 मैच बेनतीजा रहे।

भारत में भी वनडे सीरीज जीत चुका है द. अफ्रीका

दोनो देशों के बीच अब तक कुल 10 वनडे सीरीज खेली गयीं हैं। 5 वनडे सीरीज भारत में खेली गयीं हैं और 4 सीरीज दक्षिण अफ्रीका में खेली गयीं हैं। इसके अलावा दोनों के बीच एक सीरीज आयरलैंड में खेली गयी थी। साउथ अफ्रीका में खेली गयी चारो सीरीज पर अभीतक मेजबान का ही कब्जा रहा है। वहीं भारत में खेली गयीं सीरीज में द. अफ्रीका ने एक सीरीज जीती थी 2015-16 में द.अफ्रीका ने भारत को उसी की सरजमीं पर 3-2 से हराकर इतिहास रचा था। इसके अलावा साल 2005-06 में भारत में खेली गयी सीरीज को द. अफ्रीका 2-2 से बराबर करने में भी सफल रहा था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk