बंगलुरु (एएनआई)। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रविवार को बंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और भारतीय टीम सिर्फ 134 रन बना पाई। जवाब में साउथ अफ्रीका ने एक विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी के साथ मेहमानों ने तीन मैचों की ये सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। अफ्रीका को सीरीज में बराबरी पर आने का मौका कप्तान विराट कोहली के एक गलत फैसले ने दिया।

पहली बार किसी कप्तान ने की पहले बल्लेबाजी

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक कुल 7 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए और पहली बार हुआ किसी कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया जोकि अंत में गलत साबित हुआ। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक,  इस मैदान पर अब तक कुल 7 मैचों में 6 बार कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसमें चार बार उन्हें जीत मिली। मगर विराट कोहली ने पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए अफ्रीका के खिलाफ टाॅस जीतकर पहले बैटिंग कर ली जो टीम इंडिया के हार की बड़ी वजह बनी।

कोहली ने किया फैसले का बचाव

विराट कोहली ने मैच के बाद अपने पहले बैटिंग करने के फैसले का बचाव किया। भारतीय कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह विचार हमारे कम्फर्ट जोन से बाहर आने और उस बड़े स्कोर को हासिल करने की कोशिश था। लेकिन हमने जल्दी ही महसूस किया कि पिच उस लायक नहीं है कि यहां आते ही बड़ा शाॅट खेला जा सके। बता दें भारत को हमेशा से चेज पसंद रहा है। इसका ताजा उदाहरण मोहाली टी-20 है जहां भारत ने सात विकेट से मैच अपने नाम किया था।

कंफर्ट जोन से बाहर आना जाते थे विराट

कोहली ने यह भी कहा कि ऐसा परिणाम तब तक आते रहेंगे जब तक वे अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने की कोशिश करेंगे। विराट कहते हैं, 'मुझे लगता है कि मेहमानों ने अपने शाॅट सही जगह लगाए। उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और पिच को समझा। लेकिन इस प्रकार के खेल तब तक होते रहेंगे जब तक हम एक टीम के रूप में अपने कंफर्ट जोन से बाहर आना चाहते हैं। विराट ने यह तैयारी इसलिए की है ताकि बड़े टूर्नामेंट में ऐसी स्थिति आए तो भारतीय टीम उस सिचुएशन में खुद को ढाल सके। बंगलुरु में बल्लेबाज एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रहे ऐसे में गेंदबाजों को 135 रन के स्कोर को डिफेंड करना काफी मुश्किल था। विराट ने अपने गेंदबाजों का बचाव करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि हम बल्ले से सही नहीं कर पाए और आप टी 20 मैचों में गेंदबाजों के साथ इस तरह से कठोर नहीं हो सकते। मुझे लगता है कि गेंदबाजों की आलोचना नहीं करनी चाहिए।'

Ind vs SA 3rd T20I : तीसरा मैच 9 विकेट से हारा भारत, मेहमानों ने 1-1 से बराबर की सीरीज

अब टेस्ट में बेस्ट की होगी जंग

तीन मैचों की टी 20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई और अब दोनों टीमें दो अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी। कोहली ने टेस्ट सीरीज के लिए विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि, भारत हमेशा से किसी भी विपक्षी टीम के लिए चुनौती पेश करता आ रहा है। कोहली ने कहा, 'हमारी परिस्थितियों में यदि हम सर्वश्रेष्ठ नहीं है, तो हम सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक हैं। हमें पता है कि हमें टेस्ट टीम के रूप में क्या करने की आवश्यकता है।'

Ind vs SA 3rd T20I : विराट कोहली ने बताई हार की असल वजह, इस जगह चूके

Cricket News inextlive from Cricket News Desk