कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज रविवार से हो रहा। पहला मैच धर्मशाला में खेला जाएगा, मेहमान टीम यहां तीन दिन पहले आ गई थी जबकि टीम इंडिया शुक्रवार को पहुंची। भारतीय खिलाड़ियों का एयरपोर्ट पर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।

ind vs sa : टीम इंडिया पहुंची धर्मशाला,बदली हुई जर्सी पहने नजर आए खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों को पहाड़ी इलाके की मशहूर टोपी पहनाई गई। टीम इंडिया के अफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर खिलाड़ियों के धर्मशाला पहुंचने की तस्वीरें शेयर की गई। इसके अलावा रिषभ पंत से लेकर श्रेयस अय्यर तक कई खिलाड़ियों ने भी धर्मशाला पहुंचने की जानकारी अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा की।

ind vs sa : टीम इंडिया पहुंची धर्मशाला,बदली हुई जर्सी पहने नजर आए खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेटरों को बदली हुई जर्सी के साथ देखा गया। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी स्पाॅन्सर ओप्पो ने अपने अधिकार बायजू कंपनी को बेच दिए थे। ऐसे में प्रोटीज के खिलाफ सीरीज से भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी बदली हुई जर्सी पहने नजर आएंगे। शुक्रवार को एयरपोर्ट पर जब क्रिकेटर आए तो उन्होंने बायजू लिखी टी-शर्ट पहनी थी।

ind vs sa : टीम इंडिया पहुंची धर्मशाला,बदली हुई जर्सी पहने नजर आए खिलाड़ी

वर्ल्डकप के बाद साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम की यह पहली सीरीज है वहीं भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज को वनडे, टी-20 और टेस्ट में मात दी है। ऐसे में विराट सेना का कांफिडेंस काफी हाई होगा।

ind vs sa : टीम इंडिया पहुंची धर्मशाला,बदली हुई जर्सी पहने नजर आए खिलाड़ी

विराट कोहली एंड टीम के लिए चिंता की बस एक यही बात है कि भारत को अफ्रीका के खिलाफ घर पर आज तक टी-20 जीत नहीं मिली है। इन दोनों टीमों के बीच भारत में कुल 2 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए जिसमें हर बार जीत मेहमानों को नसीब हुई। यानी भारत को भारत में अफ्रीका के खिलाफ पहली टी-20 जीत का इंतजार अभी तक है।

ind vs sa : टीम इंडिया पहुंची धर्मशाला,बदली हुई जर्सी पहने नजर आए खिलाड़ी

साउथ अफ्रीकी टीम को जिस देश में सबसे ज्यादा टी-20 जीत मिली है, वो बांग्लादेश है। भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में प्रोटीज ने कुल 7 मैच खेले हैं जिसमें पांच में जीत मिली और दो में हार। इस हिसाब से अफ्रीका को यहां सबसे ज्यादा 71.43 प्रतिशत जीत मिली है। इसके बाद दूसरे नंबर पर भारत है। इंडिया में आयोजित 2016 टी-20 वर्ल्ड कप को मिला लें तो अफ्रीका ने भारत में कुल 6 टी-20 खेले जिसमें 4 में जीत और 2 में हार झेली।

ind vs sa : टीम इंडिया पहुंची धर्मशाला,बदली हुई जर्सी पहने नजर आए खिलाड़ी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk